Chhattisgarhछत्तीसगढ

Raipur से एक अप्रैल से शुरू होगी Cargo Service, तैयारी में जुटे विमानन कंपनी के अधिकारी

Raipur : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 4 साल बाद एक बार फिर 1 अप्रैल से कार्गो सेवा शुरू होगी. विमानन कंपनियों के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. एयरपोर्ट पर सेटअप और मशीनें फीड करने के साथ ही बुकिंग सेवा शुरू करने की कवायद चल रही है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से रोजाना 41 से 44 फ्लाइटों का संचालन होता है. यहां से देशभर के विभिन्न राज्यों के सभी महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी फ्लाइट चलती है. इसके जरिए रोजाना करीब 8000 यात्री हवाई सफर करते है. वहीं दूसरी ओर कार्गो सेवा के नाम पर दूसरे शहरों से सामान तो आ जाता है, लेकिन रायपुर से सामान दूसरे शहर भेजने की सुविधा नहीं है.

रायपुर से कार्गो की सुविधा नहीं होने की वजह से पार्सल से लेकर अन्य सामान सड़क के रास्ते निजी वाहनों से परिवहन किया जाता है. अतिआवश्यक सामानों की डिलिवरी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थिति को देखते हुए ट्रैवल्स संचालकों ने विमानन कंपनियों को ज्ञापन सौंपा था.

इस पर पहल करते हुए अब देश के अन्य शहरों की तरह रायपुर से भी कार्गों सेवा शुरू की जा रही है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि कार्गो सर्विस को विमानन कंपनियों द्वारा फिर से शुरू किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 1 अप्रैल से करने की तैयारी चल रही है.

Raipur से एक अप्रैल से शुरू होगी Cargo Service, तैयारी में जुटे विमानन कंपनी के अधिकारी

500 से 600 मीट्रिक टन सामानों की थी आवाजाही

फ्लाइटों में कार्गो सर्विस के जरिए रोजाना 18000 किलो से ज्यादा के सामानों का परिवहन होता था. वहीं, महीने में औसतन 500 से 600 मीट्रिक टन सामानों की आवाजाही होती थी, लेकिन कार्गो सर्विस के बंद कर देने से पूरा कारोबार ठप हो गया था. इस पर ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टॉफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने विमानन कंपनियों के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था.

Related Articles