WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
previous arrow
next arrow

सफलता/रायगढ़ में एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती में बड़ा खुलासा, चेकपोस्ट में जांच के दौरान रुपयों सहित पकड़ाए डकैत

रायगढ़ रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रक में छिपाकर ले जा रहे करोड़ों रुपए नगदी सहित सोना किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार..रायगढ़ में एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती में बड़ा खुलासा चेकपोस्ट में जांच के दौरान पकड़ाए डकैत…..छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों के द्वारा एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले आरोपियों सहित नगदी और सोना सहित रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की सुबह रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैटी के मामले में बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस को सफलता मिली है. इस घटना के बाद पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के नजदीक चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े लूटे गए करोड़ों रुपए नगद और सोने को ट्रक में छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रक में छिपाकर रखे गए करोड़ों रुपए नकदी और सोना को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है पूरे मामले का खुलासा होने के बाद ही कितने आरोपी थे और कितना नगदी रकम सहित सोना को बरामद किया गया है इसका पता चल पाएगा।उड़ीसा नंबर प्लेट की ट्रक में करोड़ों रुपए और सोना छिपाकर झारखंड भाग रहे तीन आरोपी गिरफ्तार उड़ीसा नंबर प्लेट की ट्रक OD 09 B 3677 में बैंक में डकैटी कर लूटी गई नगदी और सोना छिपाकर झारखंड भागने की फिराक में थे फिलहाल रामानुजगंज पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक घटना में 6-7 हथियारबंद बदमाश शामिल थे. अब पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है।पकड़े गए ट्रक के आगे चल रही क्रेटा कार भी जब्त-रामानुजगंज चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग किया जा रहा था जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी ट्रक के आगे चल रहे झारखंड नंबर प्लेट JH 01 FE 8641 क्रेटा कार चल रही थी वाहनों की लंबी कतार और भीड़ का फायदा उठाकर क्रेटा कार में सवार कुछ आरोपी मौके से भाग फरार हो गए क्रेटा कार के नंबर के आधार पर उनके बारे में भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।अलर्ट मोड पर थी छत्तीसगढ़ पुलिस, सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से भी साधे हुए थी संपर्कछत्तीसगढ़ की पुलिस झारखंड उड़ीसा और बिहार से संपर्क साधे हुए थी. छत्तीसगढ़ से दुसरे राज्यों में जाने वाले सभी चेकपोस्ट और सीमावर्ती थाना चौकी की पुलिस अलर्ट मोड पर थी. उच्चाधिकारियों से मिली इनपुट के आधार पर रामानुजगंज पुलिस लगातार यहां से झारखंड की जाने वाली सभी वाहनों पर नजर बनाकर रखी हुई थी बारिकी से सभी वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।हालांकि पुलिस ने अब तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है. कितनी नगदी रकम और सोना बरामद किया गया है इसका पता खुलासा होने के बाद ही चल पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!