BREAKING/कोरबा/हजारों मितानिन पैदल रैली निकाल कर पहुंचे कलेक्ट्रेट,डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप…. देखें वीडियो..
ओम गवेल - 9300194100
कोरबा/हजारों मितानिन पैदल रैली निकाल कर पहुंचे कलेक्ट्रेट,डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप….देखें वीडियो…
कोरबा – जिला अस्पताल में बीते माह डॉक्टर और मितानिन के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं ,एक ओर जहां बीते स्वर को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर साथी महिला डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में साकेतिक प्रदर्शन किया वहीं आज मंगलवार को हजारों मितानिनों ने अपनी मितानिन साथी उमा के समर्थन में बारिश में भीगते हुए पैदल रैली निकाली, यह रैली निहारिका घंटा घर से निकल कर कोरबा कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर पहुंच कर सभी मितानिनों ने जमकर नारेबाजी की और महिला डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एक मितानिन ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जिला अस्पताल में मितानिनों के साथ दुर्व्यवहार की ये कोई पहली घटना नहीं है,अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है,हमने बहुत सह लिया,अब नही सहेंगे,आरोपी महिला डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उचित कार्यवाही कर महिला मितानिन को न्याय देने की मांग की।