
CG BREAKING : अनियंत्रित होकर खेत में घुसी पूर्व विधायक की कार,आनन-फानन में कराया जा रहा अस्पताल में भर्ती…
सूरजपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक पारस नाथ की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पारस नाथ की कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। जिससे पूर्व विधायक के सीने में चोट आई है।
Chhattisgarh : अधिकारी और पुलिस भी पीछे हटे चक्काजाम देखकर, जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ओडगी इलाके के गिरजापुर गांव में हुई है। जहां पूर्व विधायक अपनी कार से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पारस नाथ खुद कार चला रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। जिससे पूर्व विधायक के सीने में चोट आई है। आनन फानन में अब पूर्व विधायक पारस नाथ को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
CG Road Accident : ब्रेक फेल होने पर रॉन्ग साइड में खड़ी थी ट्रेलर, टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पारस नाथ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।