BREAKING / कुसमुंडा – गेवरा मुख्य मार्ग पर चाकूबाजी कर नगद पैसे,मोबाइल सहित पल्सर बाइक लूटकर फरार हुए 3 बाइक सवार लुटेरे, घायल अवस्था में युवक कोरबा अस्पताल दाखिल….

कोरबा – बीते शनिवार को एक ओर जहां एम पी नगर में घर घुस कर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया,वहीं कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत में भी लूट की वारदात सामने आई है। देंखे वीडियो क्या कहा घायल युवक ने…

 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा – कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर ग्राम गंगानगर के पास बीते शनिवार की रात लगभग 8 और 9 बजे के बीच दीपका निवासी श्री राम कोर्राम पिता तुला राम उम्र ३२ वर्ष निवासी गांधी नगर सिरकी अपने पल्सर बाइक से अपने निवास स्थान से कुसमुंडा शाह कोल में ड्यूटी करने जा रहा था इसी दौरान वह गंगानगर के पास पंहुचा था ही की सड़क पर खड़े 3 युवकों ने उसे रुकवाया और जबरदस्ती बाइक का चाबी को निकाल कर युवक के साथ मारपीट करने लगे और मोबाइल और नगदी पैसों की मांग करने लगे, मारपीट के दौरान एक युवक द्वारा चाकू से हमला करने पर युवक के पैर में चोट आई वह घायल हो गया। इधर तीनों युवक मौके से नगद पैसे, मोबाइल और बाइक पल्सर को लूट कर फरार हो गए । घायल युवक जैसे तैसे सड़क से उठ कर आसपास निवास करने वाले लोगों को घर से उठा कर अपने भाई प्रकाश कोर्राम को उनके मोबाइल से काल कर बुलाया। भाई प्रकाश तत्काल मौके पर पंहुचा, फिर घायल युवक को कोरबा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर सिविल थाना पुलिस मामले पर जीरो कायमी करेगी। वहीं पूरे मामले की सूचना कुसमुंडा पुलिस को आज रविवार को मिली, जिस पर कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा कोरबा अस्पताल घायल श्री राम से मिलने पंहुचे। उनके साथ ए एस आई चंद्र कुमार वैष्णव प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर साथ थे, घायल श्री राम द्वारा दिए गए बयान के आधार पर लूट हुए मोबाइल नम्बर और बाइक के निशान देही के आधार पर आरोपी की पताशाजी में पुलिस जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *