Chhattisgarh
BPKP योजना के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर , एवं CRP दैनिक वेतन भोगी 7 माह से वेतन के लिए भटकते हुए..
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास )लोहंडीगुडा ब्लॉक के BPKP योजना के तहत् कम्प्यूटर ऑपरेटरो एवं CRP (दैनिक वेतन भोगी ) को विगत 7 माह से मानदेय राशि न मिलने पर भटकते हुए जिला कार्यालय में अपनी गुहार लगाई , इन्होंनें कहा कि खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालयों में BPKP योजना के तहत् आनलाईन डाटाएन्ट्री कार्यों के साथ-साथ कार्यालयीन कार्यों का भी निर्वहन कर रहे थे।
इनका मानदेय विगत 8 माह से प्राप्त नहीं हुआ है।
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के वावजूद भी ये सभी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित हो कर उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं।
वेतन प्रत्रक कार्यालय प्रमुख के द्वारा प्रति माह उप संचालक, कृषि जगदलपुर को भेजा गया है,
इन्होने महा की विगत 6 माह से इनका मानदेय राशि लंबित होने के कारण उप संचालक कृषि, जगदलपुर में मौखिक एवं पत्र के माध्यम से निवेदन किया था।
परन्तु उप संचालक कृषि, जगदलपुर के द्वारा लंबित भुगतान की कार्यवाही न कर,
उल्टे दिनांक 24.08.2023 को अनुविभाग कार्यालय एवं वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय में पत्र जारी कर कम्प्युटर ऑपरेटर एवं CRP (दैनिक वेतन भोगी) कार्यरत समस्त कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का कार्य न लेने हेतु आदेश जारी कर दिया गया!
आपको बता दें BPKP योजना का कार्य 3 वर्ष का योजना होने के पश्चात् भी इन्हें कार्य से निकाल दिया गया है इनके पास योजना के अतिरिक्त कार्य का अन्य कोई भी विकल्प नही हैं। , अनुविभाग एवं विकासखण्डो में कार्यरत समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरो एवं CRP (दैनिक वेतन भोगी ) की स्थिति पर विनम्रता से विचार करते हुए लंबित मानेदय राशि भुगतान किया जाना चाहिए!