Bobber को टक्कर देने आ गई ऑटो मार्केट में आग लगाने वाली क्रूजर Bajaj Avenger Street Bike
Bobber को टक्कर देने आ गई ऑटो मार्केट में आग लगाने वाली क्रूजर Bajaj Avenger Street Bike .देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से लेकर बजाज मोटर्स जैसी कंपनियों की एक से बढ़कर एक प्रीमियम बाइक मौजूद हैं। इस रिपोर्ट में आज हम बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक से जुड़ी जानकारी देंगे। आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी ने बेहद ही शानदार लुक के साथ बाजार में उतारा है।
कंपनी की ये बाइक 1,16,832 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में मिल रही है। ऑन रोड इस बाइक की कीमत 1,42,213 रुपये तक जाती है। अगर आपको यह बाइक खरीदने की इक्षा है। लेकिन बजट कम है। तो हम अपनी इस रिपोर्ट में आज हम इस बाइक पर मिल रहे शानदार फाइनेंस प्लान के बारे में आपसे बात करेंगे। जिसका लाभ उठाकर आप महज 16 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इस बाइक को ले सकते हैं।
यह भी पढ़े :-Tata की SUV कार Fortuner का मजा देगी नई Tata Sumo SUV धाकड़ इंजन और नये फ़ीचर्स के साथ
Bajaj Avenger Street 160 bike comes with powerful engine
Bajaj Avenger Street 160 बाइक एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित ट्विन स्पार्क डीटीएसआई 4 स्ट्रोक SHOC इंजन के साथ आती है। यह एक सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन है। जो 8500 आरपीएम पर 15 पीएस की पावर के साथ ही 7000 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा हुआ है और इसमें 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराया गया है.
Amazing finance plans for Bajaj Avenger Street 160 bike
Bajaj Avenger Street 160 रेट्रो लुक वाली कंपनी की एक बेहतरीन क्रूजर बाइक है। इसे आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,25,213 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है।
Bajaj Avenger Street 160 Bike Down Payment
उसके बाद 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इसे लिया जा सकता है। बैंक से इस बाइक के लिए लोन 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए दिया जाता है और इसे हर महीनें 4,023 रुपये की ईएमआई देकर चुकाना होता है।
यह भी पढ़े :-108MP कैमरा वाला Redmi के मिनी iPhone पर लगी बंपर ऑफर्स की बौछार मिलेगा मात्र 13,999 रूपये में