भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जानें क्या है आरोप?
Durg News : भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे से चैतन्य बघेल 1 घंटे से अधिक समय से थाने में बैठे हुए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भी भिलाई 3 थाना पहुंच रहे हैं। बता दें कि आरोपी चैतन्य बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।
दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए।
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया, जानें क्या है आरोप?
बता दें कि प्रोफेसर पर हुए हमले के मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ जारी है। इससे पहले मीडिया में एक खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि प्रोफेसर पर हमला करवाने में चैतन्य बघेल का हाथ है। इसी कड़ी में पुलिस को कुछ अहम क्लू हाथ लगी है। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को थाने में तलब किया गया है।