Automobile

5G Smartphone की रेंज में launch हुई Bajaj Pulsar N160 की Advance फीचर्स वाली ब्रांडेट बाइक 

5G Smartphone की रेंज में launch हुई Bajaj Pulsar N160 की Advance फीचर्स वाली ब्रांडेट बाइक। अब ये एकदम 5G phone की रेंज में मोबाइल phone की जगह पर आप ये बाइक ले सकते है। बजाज ने अपनी नई बाइक पल्सर N160, को पेश करके बाइक मार्केट में एक बार फिर धूम मचाई है। अब ये बाइक को शानदार लुकऔर  बेहतरीन माइलेज के साथ पेश किया जायेगा।




Bajaj Pulsar N160 के इंजन

Bajaj Pulsar N160 में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद कराया जायेगा। जो इसे और भी आकर्षक करेगा। जिसका 164.82cc एयर-ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 16PS पावर और 14.65Nm टॉर्क भी उपलब्ध करता है। जो रेंज के हिसाब से बहुत ही उत्कृष्ट बताया जा रहा है। N160 की हाईवे पर 59.11kmpl और शहर में 44.38kmpl की माइलेज मॉडल वाली बताई जा रही है।

Royal Enfield को मिट्टी में मिलाने आ गयी Mahindra BSA Gold Star 650 की कड़क फीचर्स वाली खतरनाक  बाइक 

Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स

अब ये बाइक में smartphone कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फोन बैटरी इंडिकेटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे सुविधाएं भी मिलती है। जो 14-लीटर का फ्यूल टैंक और टैंक-माउंटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी उपयोगकर्ताओं को भी प्रेरित करती है।

Post Office RD की ये धाकड़ स्कीम में 4000 जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख 85 हजार की सहायता राशि

Bajaj Pulsar N160 के स्पेसिफिकेशन

अब ये बाइक का सस्पेंशन 37 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क (सामने) और मोनोशॉक सस्पेंशन (पीछे) से लैस भी लेता है। जो ड्यूल चैनल एबीएस के साथ 300 mm फ्रंट डिस्क और 230 mm पीछे डिस्क सुरक्षा की दृष्टि से आगे बताया जा रहा है। 5G Smartphone की रेंज में launch हुई Bajaj Pulsar N160 की Advance फीचर्स वाली ब्रांडेट बाइक।

LPG News today गैस सिलेंडर पर मोदी सरकार ने किये 2 बड़े ऐलान कहा लोगों को अब होगी भारी सेविंग से परेशानी

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

Bajaj Pulsar N160 की रेंज 1,32,627 रुपए तक बाटी जा रही है। जो ये श्रेणी की बाइक्स के लिए बहुत ही अधिक उचित बताई जा रही है। ये बाइक Hero Xtreme 160R 4V, Yamaha FZ-S Fi V3.0, Suzuki Gixxer, और TVS Apache RTR 160 4V के साथ मुकाबला करती है।जो Bajaj Pulsar N160 ने बाइक के शौकीनों को एक नये युग की शुरुआत का आनंद भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *