बिजनेससरकारी योजना

Post Office RD की ये धाकड़ स्कीम में 4000 जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख 85 हजार की सहायता राशि

Post Office RD की ये धाकड़ स्कीम में 4000 जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख 85 हजार की सहायता राशि। क्या हुआ बाबू भैया Post Office RD योजना में 4000 रुपये जमा करते हो तो आपको कुल 2 लाख 85 हजार 459 रुपये रिटर्न दिए जायेगे।




अब ये Post Office RD में आप 100 रुपये भी जमा कर सकते जिसके और से आपको उसमे 100 रुपये से अधिक जमा करना चाहते हो तो आप जितना चाहे जमा कर सकते हो। जिसके सिवाय आपको Post Office RD में एक अकाउंट नहीं बल्कि अनलिमिटेड अकाउंट भी खोल सकते है।ध्यान देने वाली बात ये है की अब ये स्कीम में हर मंथ पैसा जमा करना भी होगा। अब ये योजना की मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष की बताई जा रही हैं।

आम आदमी में बजट में launch हुई Maruti EECO की धांसू कार से सजेगा घर का आंगन

अब ये 5 वर्ष बाद आपको Post Office बैंक के माध्यम से 6.7% के ब्याज दर से पैसे रिटर्न भी दिया जायेगा। गौर कीजिए अब एक उदाहरण से समझिए की अगर आप 100 रुपये मंथ ही जमा करते हो तो और 5 वर्ष तक हर मंथ जमा नहीं कर पाते हो तो आप भी ये Post Office RD अकाउंट बंद करना चाहते हो तो 3 वर्ष बाद किसी भी बंद कर सकते हैं।

Post Office बैंक में पैसा जमा करना सुरक्षित हैं

ये हुई ना बात बाबू भैया ऐसे सवालों का जवाव देने में अच्छा लगता की बहुत से लोगों को मन में डाउट रहता हैं की मेरा पैसा पोस्ट ऑफिस बैंक में सुरक्षित रहेगा या नहीं।

होली में भांग की गोली की तरह डगमगाते हुए launch हुई Honda SP 160 की टनाटन फीचर्स वाली धांसू बाइक

आपको बताते चले की अब Post Office बैंक सरकार के अधीन हो चूका है। जो सरकारी बैंक पर हर किसी का भरोसा रहता हैं। जिसके सिवाय आपको उसके गारंटीड ब्याज और 100 फीसदी पैसे सेफ भी रहेगा। मतलब ये की आपको किसी भी तरह से पैसे डूबने का चांस नहीं रहेगा। Post Office RD की ये धाकड़ स्कीम में 4000 जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख 85 हजार की सहायता राशि।

RBI ने जारी की नई गाइडलाइन कहा 36 दिन बाद फिर बंद होगा 100 रुपये का नोट

Post Office RD अकाउंट ऐसे खुलेगा

जानकरी के लिए बता दे की अब किसी भी राज्य के Post Office बैंक यानि की डाकघर बैंक में जाकर RD अकाउंट भी खोल सकते है।

जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या फिर जरूरत पड़ने पर पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड।

ध्यान रहे की आपको 10 वर्ष का नाबालिक बच्चा और विकृत मस्तिष्क वाले लोग भी Post Office RD अकाउंट खुलवा सकते हैं। परंतु खाता हैंडल अभिभावक को करना होगा। जिसके मुताबित कोई भी सामान्य नागरिक अथवा वरिष्ठ नागरिक जो भारत के मूल निवासी हो वो पोस्ट ऑफिस में जाकर RD अकाउंट को खोल भी सकता हैं।

जानिए 4000 रुपये, 3000 रुपये, 2000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा

ध्यान दे की अब ये Post Office RD स्कीम केवल कैलकुलेशन बताने जा रहे जिसमे आप प्रतिमाह 4000 रुपये जमा भी करते होंगे जो की आप 5 वर्ष में कुल 2,40,000 रुपये जमा कर देंगे।

आपको उस पर सालाना 6.7% के दर से ब्याज मिलेगा जो कुल 45,459 रुपये ब्याज मिलेगा। फिर मैच्योरिटी अमाउन्ट को देखेंगे तो कुल 2,85,459 रुपये 5 वर्ष बाद मिलेंगे।जिसकी क्रम में मंथो के 3 हजार जमा करने पर 1,80,000 रुपये जमा होगा। अब ये ब्याज 34,097 रुपये बनेगा और मैच्योरिटी पर 2,14,097 रुपए मिलेंगे।2000 रुपये जमा करते हो तो आपको हर मंथ 1,20,000 रुपये 5 वर्ष में जमा होगा। ब्याज से कमाई 22,732 रुपये मैच्योरिटी पर कुल पैसे मिलेंगे 1,42,732 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *