Activa की बादशाहत खत्म करने आ गईं TVS Jupiter 125, नये वेरियंट है स्मार्ट फीचर्स से लैस
Activa की बादशाहत खत्म करने आ गईं TVS Jupiter 125, नये वेरियंट है स्मार्ट फीचर्स से लैस टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर जुपिटर को अब स्मार्ट बना दिया है। जी हां, आपने सही सुना, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्ट कनेक्ट लॉन्च कर दिया है।
जिसमें सेगमेंट लीडिंग टेक फीचर्स की भरमार है और यह अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह स्कूटर एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रोन्ज जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 96,855 रुपये है।
नये फ़ीचर्स के साथ
इसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और फूड-शॉपिंग ऐप्स के अलर्ट्स, रियल टाइम स्पोर्ट्स स्कोर, वेदर अपडेट और न्यूज अपडेट्स समेक कई और सुविधाएं उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े : अब Electric Scooter पर मिलेगी 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी मात्र 2 दिन का है टाइम जानिए पूरी योजना
स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट
टीवीएस जुपिटर 125 स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टेड टीएफटी डिजिटल क्लस्टर के साथ ही‘SmartXtalk’ और ‘SmartXtrack’ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सुपीरियर राइड एक्सपीरियंस के लिए टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिये अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
SmartXonnect डिजाइन
टीवीएस मोटर कंपनी में कॉर्पोरेट ब्रैंड एंड डीलर ट्रांसफोर्मेशन, कम्यूटर्स के वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हलदर का कहना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में टेक्नॉलजी से कनेक्ट रहना ज्यादा फायदेमंद है और टीवीएस जुपिटर 125 SmartXonnect को इन्ही जरूरतों के साथ डिजाइन किया गया है। उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि कनेक्ट रहिए, फायदे में रहिए।
TVS Jupiter 125 SmartXonnect™ वेरिएंट्स में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी हैं। इस स्कूटर में अब फॉलो-मी हेडलैंप और हजार्ड लाइट्स की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही पीलियन राइडर के बेकरेस्ट भी दिया गया है, जो कि मौजूदा समय में एक बेहद जरूरी फीचर हो गया है। टीवीएस ने जुपिटर 125 के स्मार्ट कनेक्ट वेरिएंट के जरिये ग्राहकों को अपडेटेड, कनेक्टेड, स्मूद, कन्वीनियंट और सेफ राइडिंग ऑप्शन देने की कोशिश की है।