खेती-किसानी

अब 24 दिन में जारी होने जा रहा खाद-बीज व कीटनाशक की दुकान के लिए लाइसेंस नियम जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी?

अब 24 दिन में जारी होने जा रहा खाद-बीज व कीटनाशक की दुकान के लिए लाइसेंस नियम जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी? भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। किसानों को खेती के लिए खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की आवश्यकता होती है जिसे वह दुकान से खरीदते हैं। खाद, बीज की बिक्री पर काफी अच्छा कमीशन मिलता है।




ऐसे में गांव के बेरोजगार युवक खाद, बीज की दुकान खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप भी खाद-बीज की दुकान खोलना चाहते है तो, इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा। लाइसेंस लेने के लिए क्या करना पड़ेगा एवं प्रक्रिया क्या रहेगी, आइए जानते है..

यह भी पढ़े :-Mutual Fund 2024: मात्र 25 हजार रूपये जमा करने पर मिलेंगे 8 लाख 22 हजार जानिए स्किम

अब 24 दिन में जारी होने जा रहा खाद-बीज व कीटनाशक की दुकान के लिए लाइसेंस नियम जानिए सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या रहेगी?

Khad bij licence खाद और बीज व कीटनाशक दवाइयों की दुकान का लाइसेंस बनवाना पहले थोड़ा आसान था। पहले लाइसेंस के लिए कोई भी डिग्री नहीं चाहिए थी। तब भी लाइसेंस बनवा सकते थे, लेकिन अब आपको खाद और कीटनाशक दवाइयों की बिक्री करने के लिए स्नातक होना जरूरी है।

खाद-बीज के लाइसेंस लेने के लिए डिग्री 

आपने स्नातक की पढ़ाई केमिस्ट्री विषय के साथ की हो या आपने कोई डिग्री या डिप्लोमा केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ किया हो। यदि आपने बीएससी एग्रीकल्चर से किया है तब भी आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप बीज बेचने की दुकान खोलना चाहते हैं। तो आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती।

खाद-बीज के लाइसेंस की अवधि

इसके अलावा अब सरकार ने खाद-बीज के लाइसेंस की अवधि को 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया है। इसके साथ ही शासन ने पहले के बने उन लाइसेंसों को जिनकी अवधि अब जाकर 3 साल पूरी हो रही है, उसे अगले 2 साल तक के लिए नवीनीकरण करने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए होल्डर्स को लाइसेंस Khad bij licence का नवीनीकरण का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

24 दिन में जारी होगा लाइसेंस

कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक, खाद और बीज बिक्री के लिए जारी होने वाले लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। लाइसेंस नया जारी करवाना हो, रिन्यू करवाना या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करवानी हो, इस सबके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से कर सकते हैं।

Khad bij licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीएससी पर आवेदन अगर नहीं किया जाए तो जिला स्तर पर कृषि उपनिदेशक के कार्यालय से आवेदन करने की सुविधा है। सभी तरह के आवेदनों पर 24 दिन में विभाग के लिए लाइसेंस जारी करना अनिवार्य है। 8 सेवाओं में खाद और बीज Khad bij licence के नये लाइसेंस, नवीनीकरण और डुप्लीकेट के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :- Atal Pension Scheme 2024: अगर आपका भी है इस बैंक में खाता तो मिलेंगे आपको हर महीने पूरे 1000 रुपए जानिए इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *