
सड़क पर ही बन रहा सैकड़ों भूविस्थापितों का खाना, रात भर चलेगा आंदोलन – प्रशांत झा
सड़क पर ही बन रहा सैकड़ों भूविस्थापितों का खाना, रात भर चलेगा आंदोलन – प्रशांत झा
कोरबा – कुसमुंडा थाना चौक पर सुबह से शुरू हुआ भूविस्थापितों का आंदोलन अभी भी जारी है,किसान सभा ने मीडिया को बताया की यह आंदोलन रात तक जारी रहेगा और कल कुसमुंडा खदान पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा साथ ही साइलो को भी बंद किया जाएगा। फिलहाल सड़क पर ही सभी भूविस्थापितो के लिए खाना बन रहा है। दिन में तेज धूप और धूल के बीच आंदोलनकारी जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल है आंदोलन में डटे हुए हैं। आपको बता दें अभी तक प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक चर्चा नही हुई है जिससे कोई निर्णायक हल अब तक नही निकल पाया है। पूरे आंदोलन का दुखद पहलू यह है की महिलाओं के साथ छोटे छोटे बच्चे भी गोद में खुले आसमान के नीचे इस आंदोलन में शामिल है। इधर आंदोलन की वजह से कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है,जाम की स्थिति पैदा ना इसके लिए कुसमुंडा पुलिस आंदोलन के साथ साथ सड़क पर भी पेट्रोलिंग कर रही है।