महिला ने कर दिखाया ऐसा दमदार कारनामा, देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

दुनियाभर में कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनमें कुछ अपने टैलेंट से लोगों के होश उड़ा देते हैं, तो वहीं कुछ अपने कारनामे से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का कारनामा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक महिला पानी के भीतर भारी भरकम डंबल उठाकर दौड़ती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
I choked while watching pic.twitter.com/4GZchOADiW
— Enezator (@Enezator) October 29, 2023
1 मिनट 17 सेकंड के इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो सिर से लेकर पांव तक पूरी तरह पानी के अंदर दिखाई दे रही है. इस दौरान महिला पानी के भीतर भारी भरकम डंबल को उठाती नजर आ रही है. इतना ही महिला वो डंबल को लेकर पानी में दौड़ने की कोशिश भी कर रही है. वीडियो के आखिर में महिला डंबल को वहीं पानी में ही रख देती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो