
गेवरा बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का होगा आयोजन, डाक्टरों की विशेष टीम करेगी जांच…पंजीयन के लिए इस नंबर पर कॉल करें – 7828119094
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती स्थित श्री राम मेडिकल द्वारा अपने संस्थान के ठीक बाजू में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आगामी दिनांक 10 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है इस जांच शिविर में चार डॉक्टरों की विशेष टीम स्वास्थ्य जांच करेगी । जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर आर. जी. साहू (एमडी) आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, डॉक्टर नीलम सिंह स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शैलेंद्र स्किन एवं चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर दिनेश कुमार (एमबीबीएस) नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। साथ ही ये सेवाएं उपलब्ध रहेगी – खूनी बादी बवासीर, भगंदर, फिशर, वात रोग, लकवा, तिल, मस्सा, गोखरू, साइटिका, एड़ी दर्द, चर्म रोग, झांई, बालो का झड़ना, पिंपल, एक्जिमा, रक्त-विकार, बच्चेदानी में गांठ होना, गर्भ न ठहरना, बार-बार गर्भपात होना, महावारी अनियमित आना, बांझपन एवं प्रसव संबंधित समस्या सभी प्रकार के दर्द, लचक, सूजन, जोड़ों का दर्द, आंखों में जलन आंख खाना, आंसू आना, आंख लाल आदि। श्री राम मेडिकल के संचालक अमित गुप्ता और अमन गुप्ता द्वारा क्षेत्रवासियों से असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन कराने की अपील करते हुए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया गया है। पंजीयन के लिए इस नंबर पर कॉल करें – 7828119094