Chhattisgarh
उत्कल समाज कार्यकारिणी की बैठक ,26 जनवरी को झंडा फहराने का कार्यक्रम समाज भवन प्रांगण में
प्रातः 8:00 बजे झंडा फहराने का कार्यक्रम किया जाएगा
जगदलपुर । उत्कल समाज बस्तर संभाग की कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 10/01/2026 को समाज भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें आगामी 26 जनवरी को झंडा फहराने सहित संध्या में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी विषयों पर बैठक में निर्णय लिया गया । और कार्यकम की रूपरेखा सुनिश्चित की गई। प्रातः 8 बजे ध्वजवंदन कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । अध्यक्ष राजेश दास ने समाज के प्रत्येक सदस्य को इस राष्ट्रीय त्यौहार मे शामिल होने का निवेदन किया है ।सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर के समाज के समस्त लोग इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं ।कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समाज के सांस्कृतिक सचिव एवं कोषाध्यक्ष को नाम प्रेषित कर सकते हैं ।

runfunc: 0; algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:0.0000,0.0000;
brp_del_sen:0.0000,0.0000;
motionR: 0;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 12582912;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 262.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 33;





