Chhattisgarh

कोरबा जिला के सर्वमंगला मंदिर से आगे ग्राम पड़निया हाईस्कूल भवन बहुत ही ज्यादा जर्जर हो चुका है 

ओमकार यादव

कोरबा जिला के सर्वमंगला मंदिर से आगे ग्राम पड़निया हाईस्कूल भवन बहुत ही ज्यादा जर्जर हो चुका है

 

पड़निया स्कूल की स्थिति दिनोदिन जर्जर होते जा रही है वर्ष 2010 में इस स्कूल को प्रारंभ किया गया था पर उसके बाद अभी तक एक बार भी स्कूल की मरम्मत कराने का प्रयास नहीं किया गया वर्तमान में यहां कक्षा नवमी में 56 कक्षा दसवीं में 40 कक्षा 11 वी में 44 तथा कक्षा 12वीं में 39 विद्यार्थी यहां अध्ययनरत हैं

 

जो अपनी जान जोखिम में डाल कर कक्षा में बैठते हैं सभी कक्षाओं की छत का प्लास्टर गिर गया है दीवार का भी जगह-जगह प्लास्टर निकल गया है और इंट दिखाई दे रही है बताया जा रहा है की स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा विद्यालय भवन मरम्मत के लिए जिला शिक्षा अधिकारी समेत प्रशासन को कई बार पत्र लिखा पर अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जल्दी ही भवन का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया

 

तो कभी भी अप्रिय वारदात हो सकती

है इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव ने भी संज्ञान लेते हुए B E O, और C E O से चर्चा कर विधालय भवन को मरम्मत कराने कहा गया है विनोद ने कहा कि जल्द ही स्कूल भवन में आवश्यक कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि विधार्थियों को पढ़ाई करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े