Chhattisgarhछत्तीसगढ
Bilaspur: BJMTUC की अहम बैठक संपन्न, अपर आयुक्त और लायन कंपनी को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर : भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की अहम बैठक, होटल साई अमृत में संपन्न हुई,जिसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए गए,, वहीं बैठक में शामिल होने आए मजदूर व श्रमिक कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर,, उनसे लिखित आवेदन प्राप्त करने के बाद जिला अध्यक्ष शाहिद रजा जिला महासचिव संदीप कुमार जिला सचिव, व मीडिया प्रभारी शेख असलम, राजकुमार बर्मन, राम बर्मन व अन्य पदाधिकारी के द्वारा, नगर निगम अपर आयुक्त खजांची कुमार वह लाइंस कंपनी के संबंधित अधिकारियों से मिलकर एक ज्ञापन मजदूरों के हित के लिए सोपा गया,,
जिसमें संबंधित अधिकारियों व अपर आयुक्त खजांची कुम्हार के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्दी वह सारी समस्याओं और मांगों का निराकरण करेंगे,,, साथ ही जिला अध्यक्ष शाहिद रजा जिला महासचिव संदीप कुमार व मीडिया प्रभारी वह जिला सचिव शेख असलम के द्वाराऔर समस्याओं का त्वरित निदान करने की मांग की गई,, साथी प्रमुख मांगों में वेतन वृद्धि, पीएफ ऑफिस दिल्ली में न होकर रायपुर मुख्यालय में मांग की गई, महिलाओं की सुरक्षा संबंधित, विषयों को लेकर व कर्मचारियों का एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण करने के लिए भी चर्चा की गई,, जिनके घर जिस क्षेत्र में है उसे क्षेत्र में ही काम की सुविधा दिए जाने की भी प्रमुखता से मांग की गई, इस सफल कार्यक्रम मे मजदूऱ हित एवं शहरी ग्रामीण एवं अन्य क्षेत्रो से करीब ढाई सौ से ज्यादा सदस्य गण उपस्थित थे,एवं कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य कर्मचारियों पर हो रहे,अत्याचार एवं महिला कर्मचारीयों के सुरक्षा क़ो लेकर उनके वेतन वृद्धि. उनकी मेडिकल सुविधा आदि बहुत ही जरुरी विषयो पर चर्चा की गई,एवं भारतीय जनता मजदूऱ ट्रेड यूनियन के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलने का सभी ने प्रण लिया साथ ही मजदूरों के साथ अत्याचार के खिलाफ लड़ाई मे सभी का साथ रहेगा यह भरोसा दिलाया गया,यूनियन के जिलाध्यक्ष शाहिद रजा जी ने गर्म जोशी भरा भाषण ने मजदूरों के मन क़ो प्रफुल्लित किया साथ ही जिला सचिव शेख असलम जी का भी विशेष भूमिका रहा इस सफल कार्यक्रम क़ो सफल बनाने मे जिला सचिव. राज कुमार बर्मन जी एवं राम बर्मन जी का बहुत ही विशेष योगदान रहा सभी ने उनके कार्य की सराहना की!
जिला महासचिव. संदीप कुमार जी ने गर्मजोशी के साथ सभी के हृदय मे जोश भरते हुए.बताया की यूनियन से जुड़ाव रखने से जुड़े रहने से सभी क़ो कितने फायदे है साथ ही सभी यूनियन के सदस्यो क़ो एक परिवार की तरह रहने एवं संगठित रहने की जानकारी दी तथा महासचिव ने सभी के मन ह्रदय क़ो प्रसन्न कर दिया! इस सफल कार्यक्रम मे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष. ब्रजेश शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन एवं संभाग अध्यक्ष. ओम प्रकाश साहू जी का मार्गदर्शन जिला अध्यक्ष, शाहिद रजा जी जिला महा सचिव संदीप कुमार जी जिला सचिव राम बिरिया जी जिला सचिव राज कुमार बर्मन जी जिला सचिव एवं मिडिया प्रभारी शेख असलम जी आदरणीय मुख्य सलाहकार, राजा मुखी जी छत्तीसगढ़ बाउंसर संघ के प्रदेश सचिव भाई राजू वस्त्रकार जी भाई चंदू जी आदि यूनियन के सभी सहयोगी सदस्यो का विशेष योगदान रहा!