ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, घटना से मचा हड़कप, फाटक बंद होने से लोग परेशान

Korba News : कोरबा में शारदा विहार और टीपी नगर फाटक के बीच कोयले से भरी चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जहां पटरी से उतरने के बाद कुछ दूर तक मालगाड़ी की पहिया आगे बढ़ गई जिससे पटरी और पहिया दोनों डैमेज हो गया और इसकी जानकारी मिलने पर मालगाड़ी का चालक ने मालगाड़ी को रोका और देखा कि मालगाड़ी का पांचवा डिब्बा पटरी से उतर गया है। इसकी सूचना तत्काल रेलवे प्रबधन को दिया गया।

CG Crime News : नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला, मुख्य आरोपी के साथ पीड़िता की बड़ी मां गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी मानिकपुर खदान से कोयला लेकर बालको जा रही थी और यह घटना समाने आई। मालगाड़ी जाते समय शारदा बिहार फाटक बंद था जहा घटना  घटी उसके बाद मालगाड़ी फाटक में ही फंस गया। देखते ही देखते फाटक पर लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई और लोग हंगामा मचाने लगे। लोगों को जानकारी नहीं थी कि मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया गेट मेन ने इसकी जानकारी जब लोगो को दी तब जा कर मामला शांत हुआ।
CG News : घर में जमीन अंदर लाश मिलने से गांव में हड़कंप

स्थानीय लोगों ने बताया कि शारदा बिहार फाटक में मालगाड़ी का परिवहन ज्यादा है जिससे फाटक अक्सर बन्द रहता है और लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामान करना पड़ता है कई बार यहां अंडरब्रिज का मांग किया गया है। लोगों ने बताया कि अक्सर इस जगह पर मालगाड़ी रुक जाती है जिसके चलते लोगों को आवाज आई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस घटना के बाद तत्काल बालको और रेलवे प्रबधन मौके पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू किया गया।

हनुमान जयंती पर मुख्यमंत्री साय ने की पूजा-अर्चना, मांगा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद…

बताया जा रहा है की इस घटना के बाद दो नम्बर पटरी पर घटना घटी है और बालको का लाइन होना बताया जा रहा है इस नम्बर पर कोयला परिवहन बन्द हो गया इससे कोयला परिवहन नही सका रेलवे और बालको को इस घटना में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related Articles