भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आप पार्टी ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन – नरेन्द्र भवानीकांग्रेस सरकार को पेय जल की समस्या का निवारण को लेकर आप पार्टी ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन

 

जगदलपुर inn24..आम आदमी पार्टी बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी व बस्तर लोकसभा के सचिव तरुणा साबे बेदरकर की उपस्थिति मे 9 मई को जिले मे पेयजल की गंभीर समस्या का निवारण को लेकर भूपेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ मटका फोड़ धरना प्रदर्शन सिटी ग्राउंड जगदलपुर मे किया गया !

नरेन्द्र भवानी ने कहा की बस्तर जिले के लगभग 200 गांव के लोग स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भी पेय जल से सम्बंधित समस्या से जूझ रहे तो वही भूपेश बघेल दाऊ रैली मे मस्त है कैसे होगा समस्या दूर बस्तर जिलाधिकारी  के नाम तहसीलदार के सामने मटका फोड़कर ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का निवारण करने का किये निवेदन समस्या का निवारण नहीं होने की स्थिति मे जल्द ही होगा उग्र आंदोलन

बस्तर लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने अपने बयान मे कहा बस्तर जिले के अधिकतर गांव मे पानी की समस्या व्याप्त है जहां बोर या हेंड पम्प भी पर्याप्त नहीं है तो वही कई जगहों मे फ्लोराइड पानी लोग पिने को मजबूर है जिससे उनकी स्वास्थ्य मे भी फर्क पड़ता है बीमार हो रहे है लोग ऐसे मे कांग्रेस की सरकार कैसे इतने आराम से रह सकते है सभी यह पेय जल की समस्या का जल्द होना चाहिए समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

आप नेता शुभम सिंह एवं चान्द्रिका सिंह ने भी कांग्रेस की सरकार पर सवाल करते हुए कहा की बस्तर जिले के लगभग सभी पंचायतो मे फ्लोराइड व आयरन उक्त पानी पीने को मजबूर है आम जनता आखिर कई वर्षो से यह समस्या का समाधान क्यों नहीं समस्या का हो जल्द समाधान अन्यथा होगा आंदोलन

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित – तरुणा साबे बेदरकर, नरेन्द्र भवानी, शुभम सिंह, चन्द्रिका सिंह,तरुण सेन, मोहसिन खान, उत्तम शुभन्स नाग, पदमा,सुकराम, बुधराम, कपिल ठाकुर, अशोक बघेल, मुन्नू कुरैसी, फूलमती कुड़ियामी, श्याम सोनी, सोनू कश्यप, मधु सूदन, अस्तु मण्डावी, यशपाल शर्मा, रौशन पाल , अभिषेक नेगी,जितेंद्र तेलांगी,बनमाली बघेल, सायबो मण्डावी, एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *