89 रूपए में 195KM की रेंज से भागते दिखेंगी आम सड़को पर Ola S1 Pro स्मार्ट स्कूटर फीचर्स में देती है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर
89 रूपए में 195KM की रेंज से भागते दिखेंगी आम सड़को पर Ola S1 Pro स्मार्ट स्कूटर फीचर्स में देती है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर
89 रूपए में 195KM की रेंज से भागते दिखेंगी आम सड़को पर Ola S1 Pro स्मार्ट स्कूटर फीचर्स में देती है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर । वर्तमान समय में पेट्रोल इतना महंगा है लगभग देखा जाये तो हर महीने 1 से 2 हजार रूपए का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाते हो आप भी अपने बाइक में पेट्रोल बार बार डलवाकर परेशान हो गये है तो…
यह भी पढ़े :-64MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ Realme के इस 5G Helio G88 फ़ोन ने Oppo, Vivo को चटाई धूल
आज हम आपके सामने एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसका नाम Ola S1 pro है इसे आप केवल 89 रूपए में पूरा महीना चला सकते है यदि आप इसे खरीदते हो तो ये आपके लिए फायदे का सोदा बन सकता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करने वाली कम्पनी बेंगलुरू स्थित है जो बेहतरीन से बेहतरीन स्कूटर का निर्माण करती है तो आइये ज्यादा देरी नही करते हुए ओला एस 1 प्रो के फीचर और कीमत की बात करते है .
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में आपको फुल बैटरी चार्ज में 195 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी आप मात्र 89 रूपए में प्रति महीने की बिजली खपत में हर रोज 20 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है अगर आपके शहर में 8 रूपए यूनिट बिजली है तो यह नियम लागु होता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 120 प्रति घंटे की टॉप स्पीड की रफ़्तार मिलती है |
भारत में ओला एस1 प्रो की कीमत
भारतीय बाजार में ओला एस 1 प्रो की कीमत 1.47 लाख रूपए एक्स शोरुम है और भारत में यह स्कूटर 05 रंगो में उपलध है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 5000 वाट का पावरफुल मोटर मिलता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 116 किलोग्राम है .
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
ओला एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इसके साथ रीडिंग मोड इको, नार्मल, सपोर्ट और हाईपर मिलता है इसमें कई एडवांस फीचर्स हिल मोड असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी थीफ सिक्यूरिटी सिस्टम से लेस किया गया है इस स्कूटर में 7 इंच फूली टच स्क्रीन, साथ कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेगे इसमें आपको स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एलर्ट, एसएमएस एलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, नेवीगेशन सिस्टम, और रिवर्ष मोड जेसे आधुनिक जेसे फीचर उपलब्ध है |
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक
इसमें आपको 4 किलोवाट की पॉवर बैटरी मिलती है जो 5000 वाट की मोटर से जुडी हुए है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी दावा करती है इसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की speed से सफर किया जा सकता है इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 6:30 घंटे का समय लगता है .