64MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ Realme के इस 5G Helio G88 फ़ोन ने Oppo, Vivo को चटाई धूल
64MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ Realme के इस 5G Helio G88 फ़ोन ने Oppo, Vivo को चटाई धूल
64MP कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ Realme के इस 5G Helio G88 फ़ोन ने Oppo, Vivo को चटाई धूल। बजट रेंज में बढ़िया फीचर्स वाला फोन खरीदने के लिए हमें बहुत जतन करने पड़ते हैं वाकई कम कीमत में फोन लेना एक मुश्किल टास्क होता है। हम यहां आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आए हैं। जो रियलमी के फोन पर मिल रही है। इस फोन को अगर अमेजन से खरीदा जाता है, तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है। यहां इसके स्पेक्स और ऑफर के बारे में बताने वाले हैं।
Also read this:-Patwari Bharti 2024: 10वीं-12वी पास वालो के लिए अचूक सुनहरा मौका पटवारी के 20000 पदों पर निकली बंपर भर्ती जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
Realme C55 new 5G smartphone bank offers and EMI
इसके अलावा फोन की खरीददारी करने पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। अगर इसको एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके लिया जाता है, तो 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का लाभ लिया जा सकता है। इस पर नो-कॉस्ट-ईएमआई का विकल्प भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसे 439 रुपये की मासिक ईएमआई के साथ लिया जा सकता है।
All features of Realme C55 new 5G smartphone
- display- 6.72 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली IPS LCD डिस्प्ले प्रदान की जाती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स की है।
- processor- ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है।
- Operating System- फोन Realme UI 4.0 आधारित एंड्रॉइड 13 पर ऑपरेट होता है।
- RAM and storage- इस फोन को 4GB+64GB, 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है।
- back camera- इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है।
- front camera- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
- battery- फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे 33W वाले चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Also read this:- Oneplus ने भारत में लांच किया नया Smooth 5G स्मार्टफोन 12R कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप के साथ प्रोसेसर मचाएगा तहलका जानिए कीमत मात्र ?