5G के ज़माने में 6G वाले ऑसम फीचर्स के झटके देने आ रहा Motorola का Razr 40 Ultra 5G फोल्डेबल फ़ोन फेल है इसके भौकाल के आगे iPhone भी
5G के ज़माने में 6G वाले ऑसम फीचर्स के झटके देने आ रहा Motorola का Razr 40 Ultra 5G फोल्डेबल फ़ोन फेल है इसके भौकाल के आगे iPhone भी आपको भी Foldable Phone पसंद हैं तो Motorola Razr Series को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है. इस सीरीज में मिलने वाले Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 20 हजार रुपये की कटौती कर दी गई है. दोनों ही फोल्डेबल फोन नई कीमतों के साथ Amazon पर बेचे जा रहे हैं.
5G के ज़माने में 6G वाले ऑसम फीचर्स के झटके देने आ रहा Motorola का Razr 40 Ultra 5G फोल्डेबल फ़ोन फेल है इसके भौकाल के iPhone भी। मोटोरोला रेज़र सीरीज को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था, 20 हजार रुपये की कटौती के बाद अब मोटो रेज़र 40 और मोटो रेज़र 40 अल्ट्रा को आप किस कीमत में खरीद सकते हैं? आइए जानते हैं.
यह भी पढ़े :-Jawa-Yezdi का मार्केट ख़त्म करने आ गयी देश की पॉपुलर क्रूजर बाइक Royal Enfield Hunter 350 धाकड़ माइलेज के साथ
Moto Razr 40 प्रोसेसर
इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोल्डेबल फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.9 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है. रियर में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है.
Moto Razr 40 कीमत
मोटोरोला कंपनी के इस फोल्डेबल फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, ये दाम इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस हैंडसेट की कीमत 15 हजार रुपये कम कर दी गई है, कीमत में कटौती के बाद अब Amazon पर ये फोल्डेबल फोन आप लोगों को 44,999 रुपये में मिल जाएगा.
Moto Razr 40 Ultra स्टोरेज एंड कीमत
याद दिला दें कि मोटोरोला ने इस फोल्डेबल फोन को 89,999 रुपये में लॉन्च किया था, ये दाम इस फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 20 हजार रुपये की कटौती के बाद अब आप इस फोल्डेबल फोन को 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं. नई कीमत के साथ ये फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Moto Razr 40 Ultra विशेष विवरण
इस मोटोरोला फोन में 6.9 इंच की ओलेड डिस्प्ले है जो 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में 3.6 इंच की क्विक व्यू सेकेंडरी डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
Moto Razr 40 Ultra कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा. 3800 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट और 5 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़े :-200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ आया Vivo नया स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले , 6000mAh की बैटरी गज़ब फ़ीचर्स