Bollywood

58 की उम्र में दूल्हा बनने को तैयार सलमान खान इस हसीना को बनाएंगे अपने महलों की रानी, लोगो ने दी मिशाले बूढ़ी घोड़ी लाल… लगाम

58 की उम्र में दूल्हा बनने को तैयार सलमान खान इस हसीना को बनाएंगे अपने महलों की रानी, लोगो ने दी मिशाले बूढ़ी घोड़ी लाल… लगाम। आप सभी जानते ही होंगे इस बिग बॉस के बड़े शो से सलमान खान को जो की  इस कुवारी एक्ट्रेस के साथ लेने जा रहे फेरे। शादी की तारीख का भी कर दिया खुलासा सलमान का बयान सुनते ही फैन्स भी खुशी से झूम उठे। अरबाज को देख सलमान में भी जागी शादी की इच्छा, अब ये बॉलीवुड जगत में गूंजेगी शहनाई बिग बॉस में आईं इस एक्ट्रेस को लेकर सलमान बोले कुछ ऐसा की सब हो जायेगे.



आप को बता दे की अब ये सलमान खान ने खुद अपनी शादी को लेकर हिंट दी है। सलमान खान बीते कुछ वर्षो से बिग बॉस होस्ट करते हुए नजर आ रहे थे। अब वो खुद को लेकर ये बी शो में बहुत कुछ कह देते मगर इस बार सलमान खान ने जिस बात का खुलासा किया वो फैन्स के लिए बहुत ही ज्यादा शॉकिंग भी हो चुके थे।बता दे की अब सलमान भाई आप शादी कब करेंगे।

Also read this:-शक्ति कपूर बनेगे Salman Khan के ससुर 36 की Shradha Kapoor पर आया दिल, क्या अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

58 की उम्र में दूल्हा बनने को तैयार सलमान खान इस हसीना को बनाएंगे अपने महलों की रानी, लोगो ने दी मिशाले बूढ़ी घोड़ी लाल…

सलमान खान ने बताया कि दोनों ने बहुत बार फेरे भी ले चुके थे। तब ही सलमान ने मज़े लेते हुए कहा कि शो में एंट्री के समय उनके फेरे कराए गए थे उसके बाद विक्की जैन ने कहा कि भाई ने सोचा मैं तो कर नहीं रहा तुम लोग शादी कर लो। जिसके उपरांत तब्बू हंसने लगी और बोली कि हम लोग तो नहीं कर रहे हमारे हिस्से के फेरे भी हम दूसरों से करवा रहे।

डिस्क्लैमर :- यहाँ दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इंटरनेट द्वारा ली गयी है inn24news.in इसकी जिम्मेदारी का दवा नहीं करता।

Also read this:-इस Dry Fruit को खाने से चढ़ेगी ऐसे जवानी की आस-पड़ोस वाली अंटिया भी देख बोलेगे क्या खाते हो की 70 उम्र में दिखते हो मात्र 35 के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *