AAj Tak Ki khabarTrending News

500 रुपए के पुराने नोट के बदले मिल रहे हैं 5 लाख रुपए, नोटबंदी के बाद बचे 500 रुपए के नोट आपको बना देंगे लखपति

कोरोना काल में किसी की नौकरी चली गई तो कोई आर्थिक रुप से परेशान हो गया। ऐसे में लोग नौकरी के साथ साथ आय का अन्य साधन खोज रहे है। तमाम दफ्तरों और कंपनियों में जाकर नौकरी की तलाश कर रहे है। ऐसे हालात में हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही कमाई कर सकते है।

अगर आपको पास 500 रुपए के पुराने नोट हैं तो उसके बदले आपको 5 लाख रुपए मिल सकते हैं। इतना ही नहीं अगर किसी नोट कि सीरियल नंबर पर बीच में स्टार हो या फैन्सी सीरियल नंबर हो तो इसके बदले भी आपको 5 लाख रुपए मिल सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 500 रुपए के बदले 5 लाख रुपए कौन देगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है जो 500 रुपए का नोट 5 लाख रुपए में खरीद रहा है।

दरअसल इंस्टाग्राम पर realcoinbuyer0107 नाम के अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिस पर ये दावा किया जा रहा है कि ऐसे नोटों के बदले 5 लाख रुपए दिया जाएगा। इस शख्स ने अपने वीडियो के ऊपर एक नंबर दिया है, जिस पर फोन करके आप जान सकते हैं कि कैसे इन नोटों को बेचा जा सकता है।

RBI ने दी है ये नसीहत

पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्‍कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रोल नहीं होता।

https://www.instagram.com/reel/CoWV1zzAIED/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ed839fb7-d6f8-4362-940e-8c14bb77fa99

बता दें कि ये जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दी गई है। इस वीडियो और वीडियो में किए गए दावों से INN24 NEWS का कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *