2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, इस दिन होगी लांच  Kia इंडिया आने वाली 14 दिसंबर 2023 को नई सॉनेट फेसलिफ्ट पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसके कई टीजर भी जारी किए हैं, जिनसे एसयूवी के बारे में कुछ खुलासे हुए हैं. लेटेस्ट टीजर नई 2024 Kia Sonet फेसलिफ्ट को हाइलाइट करता है. किया सोनेट में अब मिलने वाला है ADAS फीचर्स इससे नए फीचर्स जैसे कि री-डिजाइन्ड एलईडी हेडलैम्प्स (जो अपडेटेड सेल्टोस जैसे लगते हैं) और अपडेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) आदि का पता चलता है. इसके फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है, इसमें हॉरिजॉनटल फॉग लैंप असेंबली है. इस कार को भारत में बहोत पसंद किया जा रहा है।



2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

यह भी पढ़े: Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

Kia Sonet Features फीचर्स 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए सॉनेट की सबसे खास बात इसका लेवल 1 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक होगी. इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्टेंस एंड वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, लेन डिप्रॉचर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स होंगे. स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 6 एयरबैग शामिल होंगे जबकि हायर ट्रिम्स में हिल स्टार्ट असिस्ट, कॉर्नरिंग लैंप, रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

यह भी पढ़े: 15 हजार रूपये से भी कम में ख़रीदे 200Mp Camera और 7000mAh Battery वाला Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन

Kia Sonet look लुक 

किया सोनेट के लुक की बात करे तो यह पहले इ भी और ज्यादा आकर्षाक लुक में आ सकती है, 2024 नई Kia Sonet में बोस म्यूजिक सिस्टम हो सकता है, जिससे इन-कैबिन अनुभव बेहतर होगा. सबकॉम्पैक्ट SUV अपडेटेड सेल्टोस से लिए लिया गया नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है. इसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है. सेंटर में क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी देने के लिए छोटा डिस्प्ले भी होगा. हाल में सामने आए एसयूवी के एक टेस्ट म्यूल से पता चला था कि इसमें ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री और रियर में आर्मरेस्ट होगी.

2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

यह भी पढ़े: Mahindra Bolero New MPV: एक बार फिर ऑटो सेक्टर पर कहर बन के आ रही है बोलेरो अपने नए अवतार में

Kia Sonet Engine इंजन 

इस कार में मिलने वाला है शानदार इंजन, Kia Sonet फेसलिफ्ट में 1.2L पेट्रोल (83bhp), 1.0L टर्बो पेट्रोल (120bhp) और 1.5L डीजल इंजन (116bhp) बरकरार रख सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT यूनिट, 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन हो सकता है.और अन्य भी कई फीचर्स मिल सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button