132 km की रफ़्तार से भागने वाली Maruthisan की Dream+ इलेक्ट्रिक बाइक ने फीचर्स में स्पोर्टी बाइक को भी छोड़ा पीछे
भारत में बड़ी तेज़ी से इलेक्ट्रिक बाइक की मार्किट ग्रो कर रही है ऐसे में एक के बाद एक नयी इलेक्ट्रिक बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आती जा रही हैं लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक काफी पसंद भी आ रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी रेंज काफी अच्छी है और कम टाइम में घर पे ही चार्ज भी हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है 132 km की रफ़्तार से भागने वाली Maruthisan की Dream+ इलेक्ट्रिक बाइक ने फीचर्स में स्पोर्टी बाइक को भी छोड़ा पीछे। …
Maruthisan Dream+ Electric Bike के सभी फीचर्स
Maruthisan Dream plus इलेक्ट्रिक बाइक अभी कुछ समय पहले ही लांच की गयी थी और लोगों को ये काफी पसंद आयी है ये इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी द्वारा किये गए सारे वादों पे खरा उतरी है जसिके बाद लोगों को इस कंपनी पे काफी भरोसा हो गया है और अभी मारुथिसन ड्रीम प्लस बाइक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बाइक में आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो इस से थोड़ी महंगी बाइक्स में भी शायद देखने को नहीं मिलेंगे।
Maruthisan Dream+ Electric Bike रेंज और टॉप स्पीड
इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाली बैटरी की तो इसमें एक बहुत ही पावरफुल लिथियम आयन की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की इसे 132 किलोमीटर की काफी अच्छी रेंज प्रोवाइड करवाती है यानी सिर्फ एक बार चार्ज करके आप 132 km तक दौड़ा सकते हैं। इसमें बहुत ही पावरफुल मोटर का इस्तेमाल भी किया गया है तो आपको बता दें की इस बाइक की स्पीड भी काफी अच्छी है। इसकी टॉप स्पीड है 75 किलोमीटर प्रति घंटा जो की काफी अच्छी स्पीड है।
Maruthisan Dream+ Electric Bike की विशेषताएं और कीमत
Maruthisan Dream+ electric bike में आने वाले फीचर्स की तो इसके टायर्स तुबेलेस है और दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं इसके अलावा ये बाइक डिजिटल कंसोल के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है। इस बाइक का कुल वजन 130 किलोग्राम है। सात करें इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के प्राइस की तो इसकी कीमत है मात्र 1 लाख 60 हज़ार रुपए। आप इसे EMI पे भी खरीद सकते हैं जो की इनकी कंपनी की तरफ से प्रोवाइड की जाती है।
यह भी पढ़े :-RTO New Rules 2024: आज के आज बदल डालें सरकार ने Driving License के Rules सामने आये बड़े नियम, पढ़िए पूरी खबर