100MP Camera Setup और AI फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आ गया Oneplus की बैंड बजाने CAMON 30 5G स्मार्टफोन जानिए एक्स्ट्रा फीचर्स और कीमत ? एक कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बना रही है. कंपनी कोई नई नहीं है, मगर पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे प्रोडक्ट बढ़िया कीमत के साथ लॉन्च कर रही है. पिछले साल कंपनी ने आधे लाख रुपये में फोल्ड फोन लॉन्च करके सबको चौंकाया था.
इतना पढ़कर आपका मन अनफोल्ड हो चुका होगा शायद. तो कंपनी का नाम है Tecno जो Pop, Pova, Spark जैसी सीरीज में मोबाइल लॉन्च करती है. इसी Tecno की प्रीमियम सीरीज CAMON के पिछले महीने बाजार में आए CAMON 30 5G की बात हम करेंगे.
100MP Camera Setup और AI फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आ गया Oneplus की बैंड बजाने CAMON 30 5G स्मार्टफोन जानिए एक्स्ट्रा फीचर्स और कीमत ?
1 लाख 20 हजार रुपये में घर ले आये चमचमाती Maruti की Alto 800 जबरदस्त फीचर्स के साथ
CAMON 30 5G को इस साल फरवरी में Mobile World Congress (MWC) 2024 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद पिछले महीने यानी मई 2024 में इसने भारतीय बाजार का रुख किया. कंपनी के मुताबिक फोन एक कैमरा पॉवरहाउस है. चलिए तो फिर सबसे पहले खिचक-खिचक करते हैं.
Camera Quality
CAMON 30 5G की कैमरा यूनिट का डिजाइन एकदम DSLR जैसा है. बात करें CAMON 30 5G के कैमरा परफ़ोर्मेंस की तो प्राइमरी कैमरा रंगों को सटीकता से पकड़ता है. दिन की रौशनी में बढ़िया फ़ोटो आते हैं. डिफ़ॉल्ट कैमरा मोड में AI होने के बावजूद भी कलर अपनी वास्तविकता बनाए रहते हैं.
प्राइमरी सेंसर
प्राइमरी सेंसर के बड़े f/1.88 अपर्चर की वजह से रात में कमाल फ़ोटो आते हैं. सुपर नाइट मोड भी इसमें खूब मदद करता है. 100 मेगापिक्सल वाले मोड में OIS होने की वजह से वीडियो स्थिर रहता है. मतलब आपके हाथ हिले या डुले. वीडियो अपनी जगह पर.
सेल्फी कैमरा
स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा आई-ट्रैकिंग ऑटोफोकस तकनीक से लैस है. पीछू वाले कैमरे की तरह ही, फ्रंट कैमरा भी स्किन टोन को अच्छी तरह से कैप्चर करता है. कैमरा कैमरा किए जा रह थे, ultra-wide angle camera भी लगा देते तो मौज और बढ़ जाती.
डिस्प्ले
6.78 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ब्रांड 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस का दावा करता है मगर यहां मुझे कुछ कमी सी लगी. मतलब ये कोई बहुबड़ी दिक्कत नहीं, लेकिन ब्राइटनेस और अच्छी हो सकती थी. सनलाइट में ब्राइटनेस जाती है.
प्रोसेसर
टॉप सेटिंग में गेमिंग के समय भी थोड़ा डिम-डिम लगता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर है, जिसमें 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 12 जीबी की रैम है। इसलिए डेली के डेली इस्तेमाल में, रील-रील खेलने में और नेटफ्लिक्स पर लंबे समय तक चिल मारने में कोई फायदा नहीं। बोले तो आमाशय को चिंता न हो. 12 GB RAM को 12 GB .
Featurs
फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर चलता है. कंपनी तीन साल के सिक्योरिटी पैच के साथ तीन प्रमुख Android अपडेट का वादा करती है. मेरी इस पर विशेष नजर रहने वाली है. सॉफ्टवेयर कंपनी के बाकी सॉफ्टवेयर जैसा ही है. मतलब बहुत अच्छा भी नहीं और बहुत खराब भी नहीं. उल्टी करने वाले ऐप्स मतलब Bloatware मिलेंगे. क्या कीजिएगा भाई. पैसा भी तो कमाना है. AI हर जगह बहुत जोर से आ रखी तो इस फोन में भी Ella दीदी और Ask AI मिलते हैं. मगर अभी उनको काफी ट्रेंड होना है.
बैटरी बैकअप
फोन में 5000mAh की बैटरी है और साथ में 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी. चार्जर साथ में आता है जिसमें एक इन्डिकेटर लाइट भी जलती है. ये बहुत अच्छी बात है. मगर कंपनी से एक शिकायत है. नॉर्मल की जगह अगर PD चार्जर देते तो और डिवाइस भी चार्ज होते.
Oneplus की नैय्या पार लगाने फिर Samsung Galaxy ने लांच किया अब तक का सबसे हॉट 5G मॉडल बेहद सस्ते बजट में लुक के आगे फेल Oppo, Vivo