होली पर्व में को लेकर दीपका थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न,असामाजिक तत्वो पर होगी कड़ी कार्यवाही- थाना प्रभारी….
दीपका से राजेश साहू की खबर
कोरबा – आज होली पर्व को लेकर दीपका थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रुप से होली के हुड़दंग की विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से विस्तृत विमर्श किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाए जाने पर चर्चा किया गया। सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध करते हुए थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने कहा कि होली पर्व को लेकर हुड़दंग करने वालों एवं शांति भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने आम जनता से असामाजिक तत्वों व शांतिपूर्ण माहौल खराब करने वाले लोगों का नाम भी देने का अनुरोध किया, जो पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दिया गया है । दीपका मुख्य बाजार एवं कॉलोनी परिसर में कान फोड़ू प्रेशर हॉर्न बजाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने व अनावश्यक आवाजाही करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।इस अवसर पर दीपका तहसीलदार रवि शंकर राठौर, सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर ,धनंजय सिंह नेटी, प्रधान आरक्षक श्री दुबे जी उपस्थित थे।