*राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया ग्राम बोलबोला में शैक्षणिक भ्रमण
*राजनीतिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया ग्राम बोलबोला में शैक्षणिक भ्रमण*
दिनांक 3 मार्च को शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के प्राचार्य श्री सी.आर. पटेल के निर्देशन व राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह नेताम के मार्गदर्शन में एमए राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम _पंचायत बोलबाला का शैक्षणिक शैक्षणिक भ्रमण किया गया| भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बोलबोला में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित “नरवा गरवा घुरवा बाड़ी” योजना एवम गोठान से संबंधित विस्तृत जानकारी लिया गया। इसके अलावा पंचायत में संचालित कुक्कुट पालन, मछली पालन, व गोधन न्याय योजना की जानकारी ली गई, भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया की शासन की इन योजनाओं से गांव के लोग आत्मनिर्भर बन रहें है ,गांव की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान हो गया है उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव हुआ है|ग्राम पंचायत के सचिव लवन नेताम ने सरपंच , उपसरपंच , पंच की नियुक्ति एवम पंचायती राज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शैक्षणिक भ्रमण में राजनीतिक विज्ञान के सहायक प्राध्यापक तथा राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख श्री अर्जुन सिंह नेताम, श्री सोनल मेशराम ( सहा. प्राध्यापक), श्री नंदकुमार साहू (सहा. प्राध्यापक) एव एमए राजनीति
विज्ञान के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए। ग्राम के सरपंच श्रीमती जयमनी पोयाम, उपसरपंच श्री लखन पोयाम , रतनू पोयाम ,सचिव श्री एन आर नेताम व ग्रामवासियों का इसमें विशेष सहयोग रहा।