स्वच्छता दीदियों का निगम प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल ..भाजपा उत्तरी समर्थन में…मांगी कलेक्टर दर पर मानदेय सहित रविवार अवकाश
..
जगदलपुर inn24.. नगरपालिका जगदलपुर स्वच्छता दीदीयॉ अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुई है..
इन स्वच्छता कर्मियों का कहना है की हम पिछले 2017 से कार्य पर हैं.
हमारे वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई उल्टे रविवार के दिनों की वेतन में कटौती की जाती है
जो सरासर अन्याय है
मात्र ₹6000 में हम नौकरी कर रहे हैं कोरोना जैसी विभीषिका में भी उन्होंने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है
हमें कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए साथ ही रविवार को अवकाश दिया जाए.
अपनी मांगों को लेकर आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी.
स्वच्छता दीदियों का कहना है कि पूर्व आयुक्त प्रेम पटेल सर ने हमें सुबह मात्र 2 घंटे की ड्यूटी के तहत कार्य पर लिया था..
परंतु वर्तमान आयुक्त ने हमें दोपहर 1:00 बजे तक ड्यूटी करने के लिए बाध्य कर रहे . जो सरासर अन्याय तानशाही हैं.
हम प्रातः 6:00 बजे से ड्यूटी पर रहते हैं
और अपने दायित्व का पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वहन करते हैं. ऐसे में इस प्रकार का तुगलकी फरमान हमारे लिए असहनीय है
हम सभी स्वच्छता दीदीयां अपने घर परिवार से बिना खाए पिए लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं
और हमारे ऊपर इस प्रकार अमानवीय व्यवहार कदाचित बर्दाश्त नहीं होगी ..
हमें अपना अधिकार चाहिए मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री तक इस बात का संज्ञान देकर.
समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया है ..
इस संबंध में आयुक्त नगर निगम दिनेश नाग ने बताया कि स्वच्छता निरीक्षक द्वारा इन स्वच्छता कर्मियों के अनुपस्थित और समय पर नहीं आने के कारण कार्रवाई की गई है..
जिसके कारण यें महिलाएं लामबंद होकर इस प्रकार का कार्य कर रही है..