सिम में एक छोटा सा परिवर्तन करने पर रॉकेट जैसी दौड़ेगी आपके इंटरनेट की स्पीड
Smart Phone का उपयोग इसलिए बढ़ गया, क्योंकि इंटरनेट का एक्सेस आसान हो गया है। लेकिन सोचिए इंटरनेट ही ठीक से न चले तो कितनी कठिनाई हो जाती है। इंटरनेट रुक-रुक कर चलता है तो कई काम रुक जाते हैं, और अनेक प्रयास करते हैं कि जैसे-तैसे नेट की स्पीड बढ़ जाए।
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सिम में एक छोटा सा परिवर्तन करने पर आपके इंटरनेट की स्पीड रॉकेट जैसी दौड़ेगी… दरअसल इंटरनेट की स्पीड कम होती है तो बहुत कम लोगों का ध्यान सिम की तरफ जाता है।
1)इसके लिए आपको सिम कार्ड ट्रे को ओपेन करना होगा।
2)इसके बाद देखें कि सिम कौन से स्लॉट में लगा हुआ है। इंटरनेट के लिए सिम को पहले स्लॉट, यानी कि Slot 1 में ही लगाना चाहिए।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि सिम स्लॉट 1 में लगाने पर आपके Smart Phone में इंटरनेट काफी तेज चलता है। इसके अतिरिक्त कॉलिंग के लिए इसकी परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिम स्लॉट 1 को Smart Phone प्राइमरी सिम कार्ड की तरह उपयोग किया जाता है।
कई बार ऐसा होता है जब सिम स्लॉट 1 में ही लगा हुआ है, और तब भी ठीक से इंटरनेट नहीं चल रहा है। इसलिए ये चेक करना आवश्यक है कि कहीं सिम ट्रे में सिम हिल तो नहीं गया है। यानी कि पोजीशन गड़बड़ तो नहीं हो गई है।
गड़बड़ हो सकती है पोजीशन
अगर ऐसा हुआ तो समझ लीजिए कि सिम कार्ड ठीक से रीड ही नहीं हो पा रहा है, और इसी वजह से इंटरनेट स्पीड में खलल आ रहा है। तो चेक करके पोजीशन को ठीक कर लीजिए।
इसके अतिरिक्त कई बार टेलीफोन के बैकग्राउंड में कई फालतू ऐप्स चालू रहती है। इससे इंटरनेट पर लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड भी प्रभावित होती है। इसलिए हमें बैकग्राउंड में चल रही ऐप को बंद कर देना चाहिए।