AAj Tak Ki khabarCrimeExclusiveNationalTaza Khabarदेश

साइबर ठगों की झूठी कॉल से महिला की मौत, बेटी के सेक्स स्कैंडल में फंसने की सूचना से आया हार्टअटैक

साइबर ठगों की झूठी कॉल से महिला की मौत, बेटी के सेक्स स्कैंडल में फंसने की सूचना से आया हार्टअटैक… 

एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका मालती वर्मा (58) की उस समय हृदयाघात से मौत होगई, जब कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने उसे वॉट्सएप कॉल करके बताया कि उसकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है। शिक्षिका के परिवार ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 सितंबर को जालसाजों ने शिक्षिका को कथित तौर पर धमकाया और मामले का खुलासा न करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने कहा, मां आगरा के अछनेरा में एक जूनियर हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका थीं। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस निरीक्षक बताया। राजपूत ने कहा, इसके बाद उन्होंने (मां) मुझसे फोन पर बात की और मुझे कॉल के बारे में बताया। जब मैंने फोन नंबर चेक किया और बहन से बात की, और मां को बताया कि यह साइबर अपराधियों की ओर से की गई धोखाधड़ी वाली कॉल थी। लेकिन वह उस कॉल के बाद अपने तनाव को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। आपको बता दें सायबर अपराधी रोज अलग अलग तरह के हथकंडे अपना कर इसी तरह से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं, लोगों को ऐसे ठगी और फ्रॉड से बचने जागरूक करने पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हम भी अपने चैनल के माध्यम से अपील करते हैं की मोबाइल पर आए किसी भी कॉल अथवा मैसेज को की पहले जांच कर लेन,अनजान नंबर पर ध्यान ना देवें,ऐसे किसी भी कॉल की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने में देवें। जागरूक बनिए स्वयं सतर्क रहें और अपनों को भी सावधान रहने कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *