Chhattisgarh
एसईसीएल गेवरा खदान में एक ही दिन में दो बड़े हादसे, सुबह स्लाइड हुई डंफर अभी पलटी बारूद गाड़ी
एसईसीएल गेवरा खदान में एक ही दिन में दो बड़े हादसे, सुबह स्लाइड हुई डंफर अभी पलटी बारूद गाड़ी..
कोरबा – विश्व की सबसे बड़ी खदानों में से एक गेवरा खदान में एक बाद एक हादसे हो रहें है एक ओर जहां बीते सोमवार को एक ड्रिल मशीन में आग लग गई वहीं आज बुधवार की तड़के सुबह एक 240 टन डंफर स्लाइड करने से एक कर्मचारी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गेवरा एनसीएच भर्ती कराया गया था। अभी ये खबर चल ही रही थी कि गेवरा खदान में ही आज बुधवार की दोपहर लगभग 4 बजे भटोरा फेस में बारूद वाहन पलट गई। जिसमें वाहन में बैठे गोरेलाल पटेल नामक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार कई अन्य घायल बताए जा रहें हैं।मृतक हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत रलिया निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना दीपका पुलिस को दी गई है।