जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास ) पेंशनरों के धैर्य की परीक्षा न ले और लंबित 4% महंगाई राहत की घोषणा केंद्र द्वारा देय तिथि से करते हुए मोदी की गारंटी को शीघ्र पूरी करे ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय मंत्री राम नारायण ताटी ने पेंशनर्स महासंघ की मासिक बैठक के दौरान कही।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग की मासिक बैठक का आयोजन 30 सितंबर को बोधघाट चौक में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित अभियंता भवन में आयोजित की गई ।बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर सम्मिलित हुए और सभी ने एक सुर में लंबित 4%महंगाई राहत पेंशनरों के हित में शीघ्र जारी करने की मांग की ।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अब्दुल सत्तार खान ने कहा समय पर सरकार द्वारा महंगाई राहत न देना निःसंदेह ज्यादती है ।
संगठन महामंत्री रमापति दुबे ने कहा कि कर्मचारियों एवम पेंशनरों की नाराजगी को दूर करने के लिए लंबित 4% महंगाई राहत शीघ्र दिया जाना चाहिए ।
इस दौरान संभागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने विगत 02 सितंबर को धरमपुरा में आयोजित संभागीय सम्मेलन की सफलता को पेंशनर साथियों के परिश्रम का परिणाम मानते हुए सभी साथियों एवम मातृ शक्ति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।
श्री ताटी ने आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया ।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी स्व दिनेश सिंघल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभी पेंशनर साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
सभा का संचालन करम जीत कौर ने किया ।इस दौरान आर एन ताटी,किशोर कुमार जाधव,अब्दुल सत्तार खान, रमापति दुबे, डी रामन्ना राव,आनिध्य बागची ,एल एस नाग,नागेश कापेवार,शिव प्रताप सिंह ठाकुर ,दिनेश कुमार सतमन , अमृत राव कुडिकल ,उमेंद्र कुमार पामभोई,मुनि महेश तिवारी ,मीता मुखर्जी ,सरोज साहू ,जयमनी ठाकुर ,करमजीत कौर ,ललिता यादव ,सरिता पांडे ,एवम श्रीमती भट्टाचार्य आदि शामिल थे ।