AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
38 होमियोपैथी चिकित्सकों का पंजीयन समाप्त, नहीं कर सकेंगे उपचार,राज्य होमियोपैथी परिषद ने जारी किया निर्देश
Bilaspur : शहर के 38 होमियोपैथी चिकित्सक उपचार नहीं कर सकेंगे। यह निर्देश राज्य होमियोपैथी परिषद ने दिया है। परिषद के मुताबिक इन चिकित्सकों का पंजीयन समाप्त हुए सवा साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इन्हें पंजीयन कराने के कई मौके दिए गए, लेकिन निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया। ऐसे में परिषद को पंजीयन समाप्त करने के लिए बाध्य होना पड़ा। अब ये 38 चिकित्सक आगामी आदेश तक प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे।
प्रैक्टिस करने की शक्ति छीन ली
राज्य के 200 होमियोपैथी चिकित्सक ऐसे है, जिन्हें 30 जून 2023 तक पंजीयन का नवीनीकरण करा लेना था। इन्हें कई बार नोटिस देकर पंजीयन आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन्होंने परिषद के इस निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में इन चिकित्सकों का पंजीयन समाप्त करते हुए प्रैक्टिस करने की शक्ति छीन ली गई है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद भी यदि दो साल तक ये पंजीयन को आगे नहीं बढ़ाते हैं तो यह पंजीयन हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा।
38 होमियोपैथी चिकित्सकों का पंजीयन समाप्त, नहीं कर सकेंगे उपचार,राज्य होमियोपैथी परिषद ने जारी किया निर्देश
बिलासपुर के इन होमियोपैथी चिकित्सकों की सेवा हुई समाप्त
डा़ पुल्लेला शिवराम, डा़ जयश्री सिंह, डा़ रितु श्रीवास, डा़ सुनील कुमार वर्मा, डा़ रोहित गौतम, डा़ मिहिर कुमार चक्रवर्ती, डा़ अविनाश चतुर्वेदी, डा़ मीरा पीएस, डा़ अख्तर अली खान, डा़ प्रेम कुमार वर्मा, डा़ श्रीकांत शेन्डे, डा़ उत्तम कुमार मित्रा, डा़ अर्पिता चटर्जी, डा़ दीपशिखा चंदेल, डा़ हेमलता श्रीवास, डा़ अंजू धृतलहरे, डा़ विनय कुमार सिंह तलहरे, डा़ महेश्वर सिंह दीक्षित, डा़ भरत कुमार श्रीवास्तव, डा़ गंगाधर साहू, डा़ वी भानुमति, डा़ रश्मि वर्मा, डा़ मंजू नायक, डा़ नितेश कुमार तिवारी, डा़ अनुभा पटवर्धन, डा़ हेमंत कुमार शुक्ला, डा़ आशीष सिंह धुन्धेल, डा़ दिलीप कुमार कौशिक, डा़ आसिफ खान, डा़ गजानंद प्रसाद शुक्ला, डा़ रामशरण गहवई, डा़ बद्री प्रसाद कौशिक, डा़ ईशा जैन, डा़ बी सिन्गधा राय, डा़ महेंद्र गुप्ता, डा़ प्रिया साहू, डा़ रमाकांत तंबोली, डा़ स्वाति शामिल हैं।