शव दफनाने के मामले में दो समुदायों के आमने-सामने मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव ..छत्तीसगढ़ी युवा मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी ने इसे संविधान के मौलिक अधिकारों की हत्या कहा…जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी पहुंचे अपने समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत भेजरीपदर बस्तर जिले के तोकापाल ब्लाक,के ग्राम पंचायत भेजरीपदर राउत पारा मे ईसाई मानने वाले बुजुर्ग महिला जिसका नाम माटे रहा,उनका मृत्यु दिनांक 19/03/2023 को हुवा जिसके बाद परिवार वाले दफ़न विधि की त्यारी किये किन्तु लाश गाड़ने का विरोध उक्त गांव वाले एवं बहार से आएं ग्रामीणों द्वारा किये, जिसके चलते एक दिन पूरा एवं दूसरा दिन यानी 20/03/2023 को समय लगभग 12:30 बजे के आस पास बहुत मुश्किल से लाश गाड़ा गया जबकि सार्वजनिक कब्रिस्तान होने के बाद भी अपमानित होकर दफ़न कफन विधि हुवा
इसके दौरान ही दिनांक 20/03/2023 को अचानक विरोध कर रहे लोगो के तरफ से पुलिस के पीछे से पथरवाह किया गया अचानक से माहौल बिगड़ता देख आनंद फ़ानन मे लाश को परिवार वाले द्वारा अपने निजी भूमि मे अपने ही जिम्मेदारी मे गाड़ने का फैसला कर गाड़ भी दिया गया ! जिसके बाद जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे माहौल गर्म ही है !
भवानी ने कहा प्रश्न यह है की क्या बस्तर जिला यूं ही ऐसी ही जात धर्म के नाम जलता रहे ? क्या बस्तर के गांव शहर के इलाके मे जहां ईसाई मानने वाले रहते है क्या उन्हें मिले भारतीय सविंधान का अधिकार प्राप्त नहीं क्या गांव मे रहने राशन पानी सड़क बिजली लाश दफ़न कफन विधि एवं अन्य मुलभुत जरूरतों का लाभ लेने का अधिकार नहीं ? अगर नही तो कहा जाए यह लोग इसका भी जवाब जिम्मेदार अधिकारी को देना चाहिए !
जबकि ऐसे माहौल बार बार उत्पन्न हो रहे है इस माहौल के जिम्मेदार लोगो पर लगातार नामजद शिकायत किया जा रहा है बावजूद कोई कार्यवाही जिससे माहौल और खराब हो रहा है कानून पुलिस का किसी को कोई डर नहीं ऐसे कैसे मे जिले मे शान्ति स्थापित कर पाएगी जिला प्रशासन कम से कम भारतीय नागरिक होने के नाते मिले सविंधानिक अधिकार तो पीड़ितों को मिले कही पानी पिने नहीं दे रहे, कही लाश गाड़ने नहीं दे रहे, कही गांव मे रहने नहीं दे रहे, कही फसल काटने नहीं दे रहे है, कही शादी, छट्टी, अन्य कार्यक्रम करने पर झगड़ा लड़ाई का माहौल आखिर यह भारत देश का ही हिस्सा है या तालीबान सरकार चल रहा है समझ से परे है !
आगे भवानी ने कहा की बहत जल्द जिले मे दिए गए ऐसे मामले पर ज्ञापन आवेदन का पावती कॉपी जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी के टेबल पर रख सभी आवेदनो पर हाइ कोट मे लगाएंगे रिट नहीं रहेंगे शांत बहुत हुवा भारतीय सविंधान का अपमान