Chhattisgarh

वन विभाग जगदलपुर की लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई, 8 नग सागौन स्लीपर कीमत लगभग 50000 रु सहित पिकअप जप्त,

 

 

जगदलपुर  inn24 ( रविंद्र दास)17.10.23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना आधार पर आर.सी. दुग्गा मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर एवं उत्तम गुप्ता वनमण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर के मार्ग दर्शन में देवलाल दुग्गा उप वनमण्डलाधिकारी जगदलपुर के निर्देश पर देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में दामुधर सेठिया रामसिंह बघेल उमरदेव कोर्राम, कुं. कविता ठाकुर ललन तिवारी हेमकान्त पाण्डे व श्रीधर के साथ चौक चौराहों पर तैनात थे , तभी एक पिकअप वाहन सी.जी. -05 एक्स. / 3561 तेजी से सरगीपाल चौक र्मे पास आते दिखी,
स्टाफ द्वारा उसका पिछा किया गया तब वह बोधघाट चौक पास वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । तत्पश्चात मौके पर वाहन की तलाशी ली गई वाहन में सागौन स्लीपर 08 नग 0.292 घ. मी. पाया गया, तत्पश्चात वाहन मालिक धनसिंग नाग पिता राजमन नाग निवासी छोटेबादाम जगदलपुर मौके पर आया उसने बताया कि गाड़ी मेरी है तब वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाप जोख कर जप्तीनामा तैयार किया गया, एवं अपराधी धनसिंग नाग पिता राजमन नाग के विरूद्ध पी.ओ. आर. क्र. 13970/23 दिनांक 17.10.2023 जारी किया गया, जप्त सागौन स्लीपर की कीमत लगभग 50000/- रू. है वाहन की कीमत 500000/- रू. आकी गई है।वन मण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर उत्तम गुप्ता ने कार्यवाही में शामिल परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के समस्त स्टॉफ को बधाई दी, एवं भविष्य में इसी तरह आगे भी अवैध कटाई, अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *