ChhattisgarhCrimeMUNGELI

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही : सागौन चिरान समेत 2 लाख की ईमारती लकड़ी जब्त,आरोपी गिरफ्तार

लोरमी/मुंगेली जिले वन विभाग द्वारा खुड़िया वन परिक्षेत्र के खुर्शी कोदवा अंतर्गत लगभग 02 लाख रूपए मूल्य के अवैध रूप से संग्रहित इमारती लकड़ी की जप्ती की कार्रवाई की गई है। यह जप्ती उप वन मंडलाधिकारी दशांश सूर्यवंशी के दिशा-निर्देशन में विभागीय अमले द्वारा ग्राम खुर्शी कोदवा के रामकृष्ण वैष्णव 32 वर्ष पिता ध्रुवा वैष्णव के घर में तालाशी तथा छापामार की कार्रवाई के तहत की गई।

 

वही रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि एसडीओ दशांश सूर्यवंशी के सर्च वारंट पर आरोपी के निवास से दबिश देकर 11 नग बीट चिरान 51 नग सागवान पल्ला सहित कुल 62 नग जी 0.749 घन मीटर वन विभाग ने दर्ज किया है जिसकी बाजार मूल्य लगभग 2 लाख रुपए आंकलन किया गया है वन विभाग ने पी ओ आर क्रमांक 12787/3 भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर वनपाल नंदलाल गहरवार,राजेश पाटले,समेलाल जयशवाल,ललित बंजारे,उदयराम राजपूत,निलेश सोनकर, तित्रा सिंह मरकाम,महिला आरक्षक सावित्री राजपूत सहित विभाग के कर्मचारी शामिल रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *