राशन कार्ड नवीनीकरण की फिर बढ़ी अवधि, लोगों को एक और माह की मिली राहत
सतपाल सिंह
राशन कार्ड धारकों को हर पांच साल में अपने कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है। प्रदेश में अंतिम तिथि तक 5 लाख लोगों ने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है ऐसे में सरकार ने एक महीने का समय बढ़ाने का फैसला किया है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने 10 सितम्बर को राजधानी में घोषणा करते हुए कहा कि राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए तय तिथि 30 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर तक कर दी गई है।राशन कार्डधारी जो तय सीमा समय पर अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करा सके थे उनके लिए एक मौका और है। वहीं जिला खाद्य विभाग का कहना है कि कोरबा कार्यालय में इस तरह का आदेश अब तक नहीं आया है। खाद्य मंत्री द्वारा दिये गये इस आदेश के बाद जिले के 21 हजार वो कार्डधारी जिनका नवीनीकरण अब तक नहीं हो सका है। उनके लिए यह आदेश खुशी की बात होगी। जिले में कुल राशनकार्डधारियों की संख्या 3 लाख 15 हजार है। जिनमें से 21 हजार वो कार्डधारी है जिनका नवीनीकरण नहीं हो सका है। इसकी तिथि एक माह और बढ़ा देने से अब वे भी राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकेंगे। फिलहाल खाद्य मंत्रालय से इस संबंध में कोरबा खाद्य विभाग को यह आदेश नहीं आया है, परंतु देर सबेर आने की उम्मीद है।