मोहर्रम त्यौहार मानने बांकी मोंगरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक… निकलेगी ताजिया और लंगर का होगा आयोजन….
राजू सैनी (बांकीमोंगरा)

कोरबा – मोहर्रम पर्व को लेकर थाना परिवार बांकी मोंगरा के द्वारा थाना परिसर बांकी मोंगरा मे आज शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें मुस्लिम समाज एवं अन्य समाज के वरिष्ठ गण, पत्रकार शामिल हुए। सौहाद्र पूर्ण रूप से कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराने एवं व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से बांकी मोंगरा थाना के एएसआई अश्वनी वर्मा , प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह आयोजनकर्ता मुस्लिम समुदाय अध्यक्ष कुर्बान अंसारी को समझाते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शांति व्यवस्था बनाकर एवं समाज को एकत्रित कर शांतिप्रिय तरीके से मनाने की समझाइश दी एवं समाज के लोगों को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखते हुए किसी भी प्रकार की आम जनता को परेशानी ना हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इस बाटबका ध्यान रखते हुए कार्य करने को कहा गया। आज की बैठक में मुस्लिम समाज के लोग, अन्य समाज के लोग ,पत्रकार बंधु शामिल हुए ।आप सभी को बताते चलें कि बाकी मोगरा क्षेत्र में यह कार्यक्रम पहली बार संचालित किया जा रहा है जिसमें मुस्लिम समुदाय के सभी लोग इकट्ठे होकर अपने कंधे पर ताजिया लेकर क्षेत्र एवं नगर का भ्रमण करेंगे जिसमें मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष कुर्बान अंसारी द्वारा क्षेत्र के लोगों से आग्रह भी किया गया है कि आप सभी मोहर्रम के इस पावन पर्व पर सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं साथ ही उनके द्वारा भी लोगों से आग्रह किया गया की ताजिया दोपहर 3:00 बजे से निकलकर क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए रात 10:00 बजे रात में इंदिरा नगर समुदायिक भवन विराम होगी और फिर लंगर का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आप सभी नगर के गणमान्य नागरिक अपनी अहम भूमिका निभाएंगे बैठक में बताया गया कि ताजिया बाकी मोगरा के बनवारी साइड से निकलकर हॉस्पिटल रोड होते हुए बजरंग चौक से निकलकर इंदिरानगर तक जाएगी और वहां पर लंगर का कार्यक्रम रखा गया है जहां पर सभी समाज के लोग इकट्ठे होकर लंगर का आनंद उठाएंगे। (बांकी मोंगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट)