महापौर यादव ने ज्वाली नाले का निरीक्षण किया, नाली को गड्ढा करने दिए निर्देश
बिलासपुर -: महापौर यादव ने ज्वाली नाले का निरीक्षण किया, नाली को गड्ढा करने दिए निर्देश
बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार दोपहर मनोहर लॉज के पास स्थित ज्वाली नाले का निरीक्षण किया और मुख्य मार्ग से ज्वाली नाले में मिलने वाली नाली को गड्ढा कर इसमें मिलाने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ज्वाली नाले के ऊपर सड़क बनाई गई है, जिससे पब्लिक को आवागमन के लिए एक अलग से रास्ता मिल गया है। कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मनोहर लॉज के पास ज्वाली नाला से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहते रहता है, जिससे पब्लिक को बड़ी समस्या हो रही है। इसकी जानकारी मिलने पर मेयर श्री यादव ने गुरुवार को एक्सीवेटर भ्ोजकर ज्वाली नाले की सफाई कराई। वे खुद ही मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मनोहर पटाखा दुकान के पास ज्वाली नाले से मुख्य मार्ग की जो नाली मिली है, उसके मुहाने पर सड़क के लिए बड़ा सा स्लैब डाल दिया गया है, जिसके चलते नाली का मुहाना छोटा हो गया है। उन्होंने स्लैब को तोड़कर छोटा करने और मुख्य मार्ग की नाली को चार-पांच फीट और गहरा कर ज्वाली नाले में मिलाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं।