Chhattisgarh

मल्टीलेवल पार्किंग बना असामाजिक तत्वों का अड्डा  सफेद हाथी साबित हो रही बिल्डिंग

भागवत दीवान

 

कोरबा– शहर के पावर हाउस रोड नहर मार्ग से बाईपास राताखार जाने वाले मार्ग में बना यह मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस बिल्डिंग का इस्तेमाल प्रारम्भ नहीं होने के कारण आवारा बदमाश लडक़ों एवं चंद लड़कियों और नशेडिय़ों का अड्डा होता जा रहा है। यहां लडक़े और लड़कियां आपस में ऐसे बैठे रहते हैं जैसे कि उनके लिए ही इसे विशेषकर बनवाया गया हो। नशेबाज यहां जाम छलकाते हुये देखे जा सकते हैं। पास में ही चौक पर यातायात के जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं लेकिन इन असामाजिक व नशेडिय़ों को कोई भय नहीं रहता। ऐसा लगता है मानो,यह नशेडिय़ों और अय्याश लोगों को ठिकाना देने के लिए बनवाया गया है।नगर के लोगों का कहना कहा है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं इस बिल्डिंग में चल रहे कृत्य पर ध्यान देते हुए इसे प्रशासनिक व पुलिस अमला को गंभीरता बरतनी होगी,नहीं तो किसी दिन अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुझाव यह भी है कि जब तक इस पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है,तब तक यहां पर गार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि अनहोनी घटना को रोका जा सके और बिना अनुमति के अंदर घुसने की मनाही हो।

?

नए साल के बाद भी नहीं हुआ शुरू

मल्टीलेबल पार्किंग में भवन निर्माण का कार्य हो चुका है लेकिन उसकी रंगाई-पुताई अभी शेष है। ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पावर हाउस रोड और शहर में बढ़ते यातायात के दबाव खासकर लोगों के द्वारा खरीदारी करने आने के लिए अधिकतर चार पहिया वाहनों का उपयोग करने और इन्हें सडक़ किनारे और कभी-कभी बीच सडक़ तक बेतरतीब तरीके से खड़े कर देने के कारण बिगड़ते यातायात के मद्देनजर लोगों ने मल्टीलेबल पार्किंग को जल्द प्रारंभ कराने की मांग की है। इसे देखते हुए राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने नया वर्ष एक जनवरी 2023 से मल्टीलेबल पार्किंग की सुविधा प्रारंभ करा देने की बात कही थी। उनके इस निर्देश के अनुसार यहां 1 जनवरी से पार्किंग की सुविधा शुरू हुई लेकिन यह एक-दो दिन ही गिने-चुने वाहनों के साथ देखी गई। इसके बाद यहां पार्किंग वीरान है। यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button