भारतीय टीम की सुरक्षा में फिर सेंध, ड्रेसिंग रूम में घुसे फैन, पुजारा के साथ सेल्फी ली, मचा बवाल
भारतीय टीम की सुरक्षा का मामला एक बार फिर चर्चा में है। टीम इंडिया की सुरक्षा में सेंध लगी है और इस बार एक फैन भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में घुस गया। फैन ने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। हालांकि, स्टेडियम से जुड़े अधिकारियों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले फैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में सिर्फ एक फैन घुसा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो फैन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के अंदर गए थे। दोनों फैन किचन के रास्ते ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे थे। ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले फैंस का नाम जावेद और कय्यूम है। दोनों इंदौर के मेवाती मोहल्ले में रहते हैं। जावेद ठेला लगाने का काम करता है। ये दोनों गुरुवार के दिन का खेल खत्म होने से पहले लगभग शाम 4:30 बजे भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसे थे।