Chhattisgarh
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का गीदम दंतेवाड़ा में किया गया शानदार स्वागत..
हम सब राम ज्योति दीप जरूर प्रज्वलित करें-किरण देव
जगपदलपुर inn24 (रविंद्र दास)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का गीदम दंतेवाड़ा में किया गया जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने शहर के प्रवेश द्वार सहित मुख्य मार्गो पर जगह-जगह स्वागत किया, कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली , और फलों से उन्हें तौल कर सम्मान किया , विभिन्न समाजों के समाज प्रमुखो एवं सदस्यों ने किरण देव का स्वागत किया ,श्री देव अपने प्रथम प्रवास पर सपरिवार माई दंतेश्वरी के दर्शन किए, और छत्तीसगढ़ की सुख शांति की कामना की . वहीं इस अवसर पर किरण सिंह देव ने प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से अपील की है कि 22 जनवरी को एक दीपक राम ज्योति के नाम से प्रज्वलित करें। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है कि प्रभु श्री राम जी का मंदिर 22 जनवरी को भव्य स्वरूप लेगा। इस क्षण को हमें सदैव के लिए यादगार बना होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंडलों से लेकर बूथ और शक्ति केंद्रों तक राम ज्योति उत्सव का भव्य आयोजन हो। हम सभी समाज के हर वर्ग को इस आयोजन से जोड़ें । प्रदेश अध्यक्ष किरन देव ने सभी से अपील की है कि 22 जनवरी को अवध प्रदेश अयोध्या जाने के बजाए अपने ही स्थान पर दीप प्रज्जवलित करें।