Chhattisgarh
बेखौफ शहर मे खडी गाड़ियों के कांच फोड़ता संदिग्ध…वीडियो फुटेज में डंडे लेकर बखौफ घूमता ठेले को गिराता शख्स दिखाई दे रहा है…
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..शहर में आज किसी व्यक्ति द्वारा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं घर के सामने खड़ी गाड़ियां स्कूटी मोटरसाइकिल को जबरदस्ती गिराया गया है खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गये हैं
.एक संदिग्ध व्यक्ति वीडियो फुटेज में दिख रहा है शायद इसी के द्वारा यह सब किया गया है..
सिरफिरे ने गाड़ियों की शीशे तोड़े है. इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा के बावजूद ऐसी घटना को अंजाम देना गंभीर विषय है..
लोगों में भय बना हुआ है गाड़ियों के शीशे इस प्रकार तोड़े जाने पर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के मालिकों पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है
आज जिनकी गाड़ियां सलामत रह गई है
वह अपने आप को खुश किस्मत समझ रहे हैं ..
और भविष्य की घटना को लेकर आशंकित है..
संदिग्ध व्यक्ति इतनी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहा है मानो कानून उसके हाथ में है..