बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपुत समाज के गरबा नृत्य कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमींदार कुमार जयदेव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ ..
जगदलपुर –inn24 (रविन्द्र दास) बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के युवा साथियों द्वारा दो दिवसीय गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन कुम्हारपारा अब्दुल कलाम वार्ड मे किया जा रहा है , कार्यक्रम का शुभारंभ धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के संरक्षक आदरणीय सुकमा जमींदार कुमार जयदेव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , इस अवसर पर समाज के उप संरक्षक .जगत सिंह ठाकुर एवं सिकंदर सिंह ठाकुर संम्भाग के वर्तमान अध्यक्ष योगेश ठाकुर के द्वारा इस दो दिवसीय गरबा नृत्य आयोजन में उपस्थित हुए ,समाज के संरक्षक के कुमार जयदेव ने समाज को एक मंच में लाने हेतु युवाओं को इस आयोजन के लिये बधाई दी एवं आने वाले समय में ऐसे अनेक सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रहित के कार्यक्रम समाज के द्वारा आयोजन करने की बात कही
श्री कुमार देव ने स्वयं ऐसे आयोजन में तन मन धन से सहयोग करने की बात कही ,, वहीं इस सराहनीय पहल के लिए युवा एंव महिलाओं को बधाई दी , समाज के आयोजन को बहुत अच्छी पहल कहा ,
इसी कड़ी में समाज के उप संरक्षक जगत सिंह द्वारा ऐसे आयोजन हेतु युवाओं को प्रोत्साहन कर समाज को आगे बढ़ाने हेतु युवाओं का हमेशा पूरा सहयोग करने की बात कही एवं समाज की महिलाओं के द्वारा ऐसे आयोजन कर समाज को एक मजबूत दिशा देने की बात कही , इस अवसर पर संभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं उप संरक्षक सिकंदर सिंह ने कहा ऐसे धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम युवाओं एवं समाज के महिलाओं को जोड़ने का एक सेतु का काम करता है एवं समाज को हमेशा आगे ले जाने की बात कही .
आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय अध्यक्ष योगेश सिंह के द्वारा युवाओं की इस पहल को सराहना की और कहा ऐसे ही अन्य कार्यक्रम समाज के द्वारा निरंतर होते रहना चाहिए ,एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर पल समाज के साथ कदम से कदम मिलकर साथ चलने की बात कही ,
इस भव्य आयोजन के अवसर पर प्रमुख रूप से दुलार सिंह कृष्णा परमार केदार ठाकुर गजेन्द् ठाकुर भोला ठाकुर लोकेन्द्र ठाकुर श्रीमती सावित्री परमार . श्रीमती मंजु ठाकुर श्रीमती अरुणा चौहान श्रीमती किरण ठाकुर कु .हेमा चौहान कु .श्रद्धा ठाकुर विक्रम ठाकुर रुद्र ठाकुर .विकास ठाकुर .अमित चंदेल एवं समाज के सैंकड़ों युवा बच्चें मातृ शक्ति माता बहने युवा साथी उपस्तिथ थे