ChhattisgarhJanjgir Champa

प्रेस क्लब चांपा, अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति ने दी भावभीनीं श्रद्धांजली…वटवृक्ष समान थे कैलाश चंद्र अग्रवाल ।श्रद्धेय अग्रवाल जी ने देशबंधु प्रतिनिधि के रुप में अपनी पत्रकारिता से जनजीवन को स्मरण बोध कराया

चांपा-। ” कैलाश शिखर था जिसका मन गंगा सम जिनकी वाणी थी । ” अक्षर साहित्य परिषद,महादेवी महिला साहित्य समिति एवं प्रेस क्लब चांपा के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के संरक्षक स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल को भावभीनीं श्रद्धांजलि दी गई । परिषद के संरक्षक डांक्टर रमाकांत सोनी ने कहा कि अग्रवाल जी एक ऐसे वटवृक्ष थे जिनकी छाया में सैकड़ों तृप्त हृदय शीतल बयार का सुख पाते थे । उन्होनें अपनी काव्यांजलि में कहा ” कैलाश शिखर था जिनका मन गंगा सम जिनकी वाणी था चंदन-सा व्यक्तित्व सुवासित वाणी जिनकी कर्ल्याणी थी । ” महादेवी महिला साहित्य समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा श्री अग्रवाल जी ने जीवन के अंतिम सोपान में विश्व महिला दिवस पर समिति की अध्यक्षा का सम्मान कर जहां महिलाओं के प्रति उदारता पूर्ण सम्मान को प्रदर्शित किया हैं , वहीं हम सबको‌ दायित्व के गहरे जीवन बोध से परिचित कराया ।

परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने कहा कि श्री अग्रवाल समय प्रबंधन के अद्भुत मिशाल थे उनके भीतर आम आदमी का दर्द समाया था । पुर्व अध्यक्ष रामनारायण प्रधान ने उन्हें देवतीर्थ निरुपित करते हुए उनकी उदारता पर प्रकाश डाला । वहीं महेश राठौर ‘मलय ‘ ने अपनी काव्यांजलि के माध्यम से कहा क्षण भंगुर हैं देह यह , होता जिसका नाश । नहीं चाहते भी अहो । बंधु मृत्यु के पाश , जाने हम सब तथ्य कवि, फिर भी रोते नैन , हमें छोड़कर कहां गए , सरल हृदय कैलाश । वहीं मुकेश सिंघानिया की ग़ज़ल निश्छल निर्विकार , हमारें संरक्षक भावपूर्ण लगी । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ की नगर संयोजिका श्रीमति पांडेय ने काव्य पंक्तियों के माध्यम अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की ” विचार लो कि मत्यु‌ हो‌ न मृत्यु से उसे कभी , मरो परंतु यूं मरो कि याद जो करे सभी । ” मंचस्थ प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह सलूजा ने श्री कैलाश अग्रवाल जी के देशबंधु प्रतिनिधि के रुप में उनकी ईमानदारी पत्रिकारिता से स्मरण कराया । शशिभूषण सोनी ने उन्हें विराट व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके संस्मरण को साझा किया । पंडित रामगोपाल गौरहा ने प्रथम शब्दाकित कविता के माध्यम उनको काव्यांजलि प्रस्तुत किया । परिषद सचिव राजेश सोनी ने कहा कि हमनें अपना सच्चा मार्गदर्शक को दिया।कविता थवाईत ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया । इसके अलावा सुनील साधवानी, सरोजनी सोनी, उमा देवी , नीरा प्रधान ,आशीष अग्रवाल, विवेक शर्मा , प्रेस क्लब के सचिव मूलचंद गुप्ता ने भी कैलाश चंद्र अग्रवाल जी को अपनी भाव सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम का विधिवत् संचालन अनंत थवाईत ने किया । अंत में सभी लोगो ने दो-मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया । तत्पश्चात् सभी उनके हटवाया चौक स्थित निवास स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर राजेश अग्रवाल परिवार को श्रदांजलि-पत्रक को अर्पित किये ।

 

 

Aashish.cph

Director and Special Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button