AAj Tak Ki khabarChhattisgarh

पोड़ी ब्लॉक में क्रिसमस रैली निकाली गई, झूमते-नाचते रहे युवा और बच्चे

पोड़ी ब्लॉक में क्रिसमस रैली निकाली गई, झूमते-नाचते रहे युवा और बच्चे..

कोरबा – 13 दिसंबर 2024 को मसीह संगठन पोड़ी ब्लॉक की ओर से क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1500 लोगों ने भाग लिया। यह रैली प्रार्थना भवन नवापारा से चोटिया बस स्टैंड होते हुए क्रिश्चियन चर्च चोटिया में समापन की गई। रैली की अध्यक्षता में रेवरेंट अमृतलाल एवं संगठन के 30 पास्टर प्रचारक गण रहे।

रैली में सहभागी होने के लिए बाहरी क्षेत्र से 30 पास्टर और सहभागी हुए। इस क्रिसमस की विशेष रैली में मोर का मिशन से फादर एडवर्ड टोप्पो और फादर वरुण नायक और दो धर्म बहने विशेष तौर पर विशिष्ट मेहमान के रूप में सहभागी हुए। फादर वरुण टोप्पो रैली के मुख्य वक्ता रहे और उन्होंने यीशु मसीह के प्रेम और उसके संसार में आने के उद्देश्य को बताया और इस क्रिसमस रैली को दूसरों के लिए प्रेम के साथ बांटने का एक माध्यम कहा।

इस क्रिसमस रैली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से वरिष्ठ कार्यकर्ता भी सहभागी हुए। रैली कार्यक्रम के पक्ष विशेष क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन भी हुआ जिसमें कई चर्च के बच्चों ने विशेष नृत्य, क्रिसमस गीत और नाट्य इत्यादि का प्रोग्राम दिया। इस रैली के मुख्य उद्देश्य के बारे में रेवरेंट अमृतलाल मीन ने बताया कि वर्तमान समय में कलीसिया में हो रहे सताओ और समस्याओं के लिए हम सभी लोग एकजुट होकर मसीह विश्वास का अंगीकार के साथ हम एकता को संगठन को मजबूत कर सकें। एक-दूसरे के साथ मिलकर देश की शांति, स्थिरता और सुशासन के लिए प्रार्थना कर सकें। हम सभी क्रिसमस के इस रैली में यीशु मसीह के आदित्य प्रेम का प्रचार कर सकें। रैली में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम, सहित क्रिस्चन वर्किंग कमेटी कोरबा के भी कुछ विशिष्ट लोग सहभागी हुए। रैली के शांतिपूर्वक आयोजन में पुलिस ने भी सहयोग किया। समाज के प्रबुद्धजनों ने अपील की है कि मसीही भाई-बहन एक साथ मिलकर रहें व इसी तरह भविष्य में मसीह समाज, मसीह संगठन शांति-स्थिरता और देश की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *