Crime

पॉलीबैग में पैक मिले महिला के शरीर के टुकड़े और सिर, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां इलाके में रैपिड मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक प्लास्टिक बैग में अज्ञात महिला के शरीर के क्षत-विक्षत अंग मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने इस अंगों को बरामद कर लिया है. पुलिस को जो अंग मिले हैं, वह गले हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि पुलिस को दोपहर के करीब रैपिड मेट्रो निर्माण स्थल के फ्लाईओवर से सटे सराय काले खां आईएसबीटी के पास शव के अंग मिलने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को मानव शरीर के क्षत-विक्षत अंग मिले जो गल चुके थे. इसके साथ ही बालों का एक गुच्छा भी मिला. एनडीटीवी के अनुसार, घटना स्थल से खोपड़ी भी मिली है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मानवअंगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने एएनआई को बताया, ‘आज दोपहर एक मजदूर किसी काम से कंस्ट्रक्शन साइट की बाउंड्री के पास गया था. उसने वहां एक मृत शरीर देखा, जिसका कटा हुआ सिर पड़ा हुआ था. पॉलिथीन में शरीर के कुछ और अंग पड़े थे, जिसके बाद उन्होंने साइट पर काम कर रहे अधिकारियों को बताया और पुलिस को सूचना दी. ऐसा लगता है कि बाहर से किसी ने शरीर के इन हिस्सों को निर्माण स्थल के अंदर फेंक दिया है.

इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बनता है, इसलिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *